Search
Close this search box.

Bharat दिनांक 13.03.2024 को सानंद, गुजरात एवं मोरीगाँव, असम में OSAT सुविधा की आधारशीला रखे जाने से अवगत कराते हुए विश्वविद्यालयों / उच्च शिक्षा संस्थानों को भारत सेमी कंडक्टर मिशन एवं भारत Techade पर केन्द्रित स्वयं कार्यक्रम तैयार कर उक्त तिथि को पूर्वा० 09.30 बजे से शुरू करने के साथ ही पूर्वा. 10.30 बजे के बीच निर्धारित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के साथ ही प्रातः 11.30 बजे तक और उसके बाद अपने निर्धारित कार्यक्रम में लाइव भाग लेने का अनुरोध किया गया है।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सचिव, उच्चतर शिक्षा विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली के दिनांक 11.03.2024 से प्राप्त पत्र द्वारा भारत सेमी कंडक्टर मिशन के तहत माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिनांक 13.03.2024 को सानंद, गुजरात एवं मोरीगाँव, असम में OSAT सुविधा की आधारशीला रखे जाने से अवगत कराते हुए विश्वविद्यालयों / उच्च शिक्षा संस्थानों को भारत सेमी कंडक्टर मिशन एवं भारत Techade पर केन्द्रित स्वयं कार्यक्रम तैयार कर उक्त तिथि को पूर्वा० 09.30 बजे से शुरू करने के साथ ही पूर्वा. 10.30 बजे के बीच निर्धारित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के साथ ही प्रातः 11.30 बजे तक और उसके बाद अपने निर्धारित कार्यक्रम में लाइव भाग लेने का अनुरोध किया गया है। संबंधित कार्यक्रम का लिंक प्रधानमंत्री का यूटयूब चैनेल (@Narendra Modi) पर लाइव रहेगा।

अतः उक्त प्रासंगिक पत्र को भेजते हुए अनुरोध है कि उक्त निधारित तिथि एवं समय पर विषयांकित तथ्यों/ तैयारियों के साथ निर्धारित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय / संस्थान एवं छात्रों के साथ भाग लेना सुनिश्चित किया जाय। अनु०-यथोका ।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।