Search
Close this search box.

ABVP याद किए गए अटल।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*याद किए गए अटल*

भारत के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 102वें जन्मदिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों एवं शोधार्थियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई भारत के सच्चे सपूत थे। उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपने संक्षिप्त कार्यालय में विकसित भारत की आधारशिला रखी।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने कहा कि अटल ने राजनीति में नैतिकता के नए प्रतिमान गढ़े। वे अपने विपक्षियों का भी दिल जीतने में माहिर थे।

परिसंपदा पदाधिकारी शंभू नारायण यादव ने कहा कि अटल अभूतपूर्व प्रधानमंत्री थे।‌ उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व हमारे लिए हमेशा अनुकरणीय है।

संचालन करते हुए विभाग संयोजक सौरभ यादव ने कहा कि युवाओं को अटल बिहारी वाजपेई के विचारों से प्रेरणा ग्रहण करने की जरूरत है।

इस अवसर पर विभाग प्रमुख प्रो. ललन प्रसाद अद्री, परिसंपदा पदाधिकारी संपूर्ण नारायण यादव, जिला सह संयोजक मेघा कुमारी, डॉ. सौरभ कुमार चौहान, संजीव कुमार पासवान संतोष कुमार सिंह नन्ही कुमारी आदि उपस्थित थे।

READ MORE

अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 में बी एन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की टीम ने 10 जनवरी, 2025 (शनिवार) को अपने पहले मैच में ओड़िशा की श्री श्री यूनिवर्सिटी, कटक को एकतरफा मुकाबले में 132 रनों से हरा दिया

अंतर विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 में बी एन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की टीम ने 10 जनवरी, 2025 (शनिवार) को अपने पहले मैच में ओड़िशा की श्री श्री यूनिवर्सिटी, कटक को एकतरफा मुकाबले में 132 रनों से हरा दिया