BNMU पूर्व सांसद (लोकसभा एवं राज्यसभा) तथा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के संस्थापक कुलपति प्रोफेसर डाॅ. रमेन्द्र कुमार यादव रवि की धर्मपत्नी डाॅ. मीरा कुमारी का निधन

पूर्व सांसद (लोकसभा एवं राज्यसभा) तथा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के संस्थापक कुलपति प्रोफेसर डाॅ. रमेन्द्र कुमार यादव रवि की धर्मपत्नी डाॅ. मीरा कुमारी (74 वर्ष) का निधन हो गया है। वे अपने पीछे तीन पुत्र (डाॅ. रतनदीप, डाॅ. चंद्रदीप एवं डाॅ. अमरदीप) एवं एक पुत्री डाॅ. मधुनंदा सहित भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं।डाॅ. रवि के अत्यंत करीबी एवं कुलपति के निजी सहायक शंभु नारायण यादव ने बताया कि गत 14 मई को डाॅ. रवि के निधन के बाद डाॅ. मीरा की तबीयत अत्यधिक खराब होने की वजह से उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पतालडाॅ. रवि के अत्यंत करीबी एवं कुलपति के निजी सहायक शंभु नारायण यादव ने बताया कि डाॅ. मीरा पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा में मैथिली विभाग की सेवानिवृत्त प्राध्यापिका थीं। उनकी न केवल डाॅ. रवि के पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन में, वरन् साहित्यिक एवं राजनीतिक सफर में भी उनकी अहम भूमिका रही।
गत 14 मई को डाॅ. रवि के निधन के बाद डाॅ. मीरा की तबीयत अत्यधिक खराब होने की वजह से उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में ही आज उन्होंने अंतिम सांस लीं। उनका पटना में अंतिम-संस्कार होगा।

डाॅ. मीरा के निधन से पूरे कोसी-सीमांचल में शोक की लहर दौड़ गई है और पूरा विश्वविद्यालय परिवार मर्माहत है। बीएनएमयू, मधेपुरा के कुलपति प्रोफेसर डॉ. राम किशोर प्रसाद रमण सहित कई पदाधिकारियों, शिक्षकों, शोधार्थियों एवं कर्मचारियों ने इस पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सबों ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वे डाॅ. मीरा की आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों, शिष्यों, मित्रों एवं शुभचिंतकों को इस अपार दुख को सहने की क्षमता दे।

शोक व्यक्त करने वालों में प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. आभा सिंह, पूर्व प्रभारी कुलपति प्रोफेसर डाॅ. ज्ञानंजय द्विवेदी, कुलानुशासक डाॅ. विश्वनाथ विवेका, कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद, महाविद्यालय निरीक्षक (कला एवं वाणिज्य) डाॅ. ललन प्रसाद अद्री, जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभु नारायण यादव आदि के नाम शामिल हैं।

KumarChandradeep #bnmusamvad