BNMU। भूपेन्द्र नारायण मंडल जयंती सह स्थापना दिवस समारोह एक फरवरी को

विश्वविद्यालय में एक फरवरी को भूपेंद्र नारायण मंडल जयंती सह स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में पूर्वाह्न ग्यारह बजे शुरू होगा।

इस आशय का निर्णय शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष से विश्वविद्यालय स्थापना दिवस और भूपेंद्र नारायण मंडल जयंती को वार्षिक कैलेंडर में भी शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि भूपेन्द्र बाबू एक व्यावहारिक समाजवादी थे। हमारा यह सौभाग्य है कि यह विश्वविद्यालय उनके नाम पर स्थापित है। विश्वविद्यालय में उनकी जयंती को धूमधाम से मनाया जाएगा।

इस अवसर पर वित्तीय परामर्शी सुरेशचन्द्र दास, कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद, निदेशक अकादमिक डाॅ. एम. आई. रहमान, महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान डाॅ. उदयकृष्ण, वित्त पदाधिकारी रामबाबू महतो, परिसंपदा पदाधिकारी डाॅ. गजेन्द्र कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, केंद्रीय पुस्तकालय के पृथ्वीराज यदुवंशी उपस्थित थे।