BNMU। टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा के कैलेण्डर का लोकार्पण

*कैलेण्डर जारी*
राष्ट्रीय सेवा योजना, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा (बिहार) द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेण्डर एवं कार्यक्रम तालिका का लोकार्पण एवं वितरण शुक्रवार को पूर्वाह्न 10 :45 बजे महाविद्यालय परिसर में ठाकुर प्रसाद प्रतिमा स्थल पर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय में हिंदी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. वीणा कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का युवाओं की उर्जा को रचनात्मक दिशा देने में महती भूमिका है। यह युवाओं में मानवीय मूल्यों, नैतिक संस्कारों एवं सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देना का एक सशक्त माध्यम है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सामाजिक परिवर्तन, राष्ट्र निर्माण, पर्यावरण संरक्षण एवं शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डाॅ. के. पी. यादव ने बताया कि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना को एक कार्यालय आवंटित किया जा चुका है। कार्यालय को शीघ्र ही सभी आवश्यक उपस्करों से सुसज्जित किया जाएगा और उसमें सभी महापुरुषों की तस्वीरें लगाई जाएँगी।

महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान डाॅ. उदयकृष्ण ने कहा कि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना काफी सक्रिय है। युवाओं को इससे जुड़कर लाभ लेना चाहिए।

एनएसएस समन्वयक डाॅ. अभय कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ-साथ रेड रिबन क्लब भी कार्यरत है और यहाँ कुछ दिनों पूर्व सेहत सेन्टर की भी स्वीकृति दी गई है।

सिंडिकेट सदस्य डाॅ. जवाहर पासवान ने बताया कि वार्षिक कैलेंडर में वर्ष भर की कार्यक्रम तालिका प्रकाशित की गई है। इसमें लगभग पचास कार्यक्रमों को स्थान दिया गया है, जिसमें विशेष रूप से संस्थापक कीर्ति नारायण मंडल की जयंती एवं पुण्यतिथि शामिल है।

जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने कहा कि जनवरी में सावित्रीबाई फुले जयंती, विश्वविद्यालय स्थापना दिवस, युवा सप्ताह, गुरूगोविंद सिंह जयंती, सुभाषचंद्र बोस जयंती एवं गाँधी शहादत दिवस का आयोजन किया जाना है।

फरवरी में भूपेंद्र नारायण मंडल जयंती, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति दिवस, स्वामी दयानंद जयंती, अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस, संत रविदास जयंती एवं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन होगा। मार्च में महाविद्यालय संस्थापक कीर्ति नारायण मंडल पुण्यतिथि, अंतरराष्ट्रीय महिला सप्ताह एवं बिहार दिवस और
अप्रैल में विश्व स्वास्थ्य सप्ताह, डाॅ. अंबेडकर जयंती एवं महावीर जयंती, मई में मजदूर दिवस, आतंकवाद निरोध दिवस, बुद्ध जयंती एवं तम्बाकू निरोध दिवस और जून में विश्व पर्यावरण दिवस, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस,कबीर जयंती का आयोजन सुनिश्चित है।

कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. स्वर्ण मणि ने बताया कि जुलाई में वन महोत्सव, विवेकानंद स्मृति दिवस एवं विश्व जनसंख्या दिवस को कैलेण्डर में शामिल किया गया है। अगस्त में महाविद्यालय संस्थापक कीर्ति नारायण मंडल जयंती, स्वतंत्रता दिवस, सदभावना दिवस, मद्य निषेध दिवस, सितंबर में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह, शिक्षक दिवस, अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस, अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का आयोजन होना है।

अक्तूबर में रक्तदान दिवस, गाँधी जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस, नवंबर में शिक्षा दिवस, बाल दिवस, क़ौमी एकता सप्ताह एवं संविधान दिवस और दिसंबर में एड्स दिवस, डाॅ. राजेंद्र प्रसाद जयंती, डाॅ. अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस, विश्व मानवाधिकार दिवस एवं सुशासन दिवस को कार्यक्रम तालिका में शामिल किया गया है।

इस अवसर पर पूर्व डीएसडब्लू डाॅ. योगेन्द्र प्रसाद यादव, डाॅ. उपेन्द्र प्रसाद यादव, डाॅ. स्वर्ण मणि, डाॅ. रोहिणी, डाॅ. प्रकृति, सीनेटर रंजन यादव, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान आदि उपस्थित थे।