BNMU। अभिषद् की बैठक की समीक्षा के लिए बैठक

अभिषद् की बैठक की समीक्षा के लिए बैठक

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की अभिषद् (सिंडिकेट ) की बैठक 2 जनवरी, 2021 को अपराह्न 12 : 30 बजे विश्वविद्यालय केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में सुनिश्चित है। इसकी तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक एक जनवरी को कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

कुलपति ने सभी सदस्यों को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह नववर्ष सुख, शांति, समृद्धि एवं शैक्षणिक प्रगति से परिपूर्ण हो।

उन्होंने बताया कि दो जनवरी की बैठक में गत बैठक की सम्पुष्टि, गत बैठक में लिए गए निर्णय का अनुपालन प्रतिवेदन और आगामी 12 जनवरी को प्रस्तावित अधिषद् की बैठक की कार्यसूचियों पर विचार किया जाएगा।

कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि अभिषद् की बैठक के संबंध में विश्वविद्यालय की अधिसूचना- 1037/20, दिनांक-23. 12. 2020 जारी की जा चुकी है। सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि ससमय बैठक में उपस्थित होने का कष्ट किया जाए। संप्रति अभिषद् के कुल 19 सदस्य हैं। इसमें कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण अध्यक्ष और कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद सदस्य-सचिव हैं। अन्य सदस्यों में प्रति कुलपति, आयुक्त सह सचिव उच्च शिक्षा, निदेशक, उच्च शिक्षा, डीएसडब्लू, कुलानुशासक, अध्यक्ष हिंदी विभाग, अध्यक्ष भौतिकी विभाग, प्रधानाचार्य एमएलटी काॅलेज, सहरसा और प्रधानाचार्य बीएनएमभी काॅलेज, मधेपुरा पदेन सदस्य हैं। टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा के डाॅ. जवाहर पासवान निर्वाचित सदस्य हैं। विधान पार्षद डाॅ. संजीव कुमार सिंह, विधायक नीरज कुमार सिंह, वीणा भारती, अनिरूद्ध प्रसाद यादव, गुंजेश्वर शाह, डाॅ. रामनरेश सिंह एवं गौतम कुमार के नाम शामिल हैं।

बैठक में डीएसडब्लू डाॅ. अशोक कुमार यादव, कुलानुशासक डाॅ. विश्वनाथ विवेका, कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद, हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ. उषा सिंह, बीएनएमभी काॅलेज, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डाॅ. के. एस. ओझा, एमएलटी काॅलेज, सहरसा के प्रधानाचार्य डाॅ. डी. एन. साह, महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान डाॅ. उदयकृष्ण, जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे।