BNMU। टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा के पूर्व सहायक श्रीमन्त प्रसाद यादव के सम्मान में महाविद्यालय में शोकसभा

टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा के पूर्व सहायक श्रीमन्त प्रसाद यादव के सम्मान में महाविद्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डाॅ. के. पी. ने की।

उन्होंने बताया कि श्रीमंत यादव का जन्म मनहारा-सुखासन में हुआ था। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत दुर्गा सर्वोदय उच्च विद्यालय मनारा सुखासन में शिक्षक के पद से की। उन्होंने लंंबे समय तक टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा में भौतिक विभाग में भंडार पाल-सह-सहायक के पद पर काम किया। वे श्री कृष्णा श्रीमंत जन जागृति मंच के संस्थापक और बिहार राज्य विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के निर्विरोध उपाध्य्यक्ष थे। वे बहुजन मूवमेंट इंडिया, बामसेफ इंडिया, यादव शक्ति परिवार, मूलनिवासी जागरण मंच, भारत मुक्ति मोर्चा आदि  मजबूत स्तंभ थे। साथ ही अखिल भारतीय प्रवुद्ध यादव संगम के स्थानीय प्रतिनिधि मधेपुरा और भारतीय पिछड़ा शोषित संगठन के मधेपुरा जिला अध्यक्ष-सह-राज्य संयोजक थे।सिंडिकेट सदस्य डाॅ. जवाहर पासवान ने कहा कि श्रीमन्त प्रसाद यादव आजीवन सामाजिक परिवर्तन के लिए संघर्ष करते रहे। वे पोषक तथा पिछड़े बहुजन वर्ग के सच्चे हितैषी थे और उनके उत्थान के लिए हमेशा संघर्ष को तैयार रहते थे। वे मनुवादी व्यवस्था के विरोधी थे। उनकी महात्मा फुले, पेरियार, अंबेडकर, बुद्ध, कबीर की विचारधारा में आस्था थी।इस अवसर पर डाॅ. ए. के. मल्लिक, डाॅ. रोहिणी, डाॅ. प्रकृति, डाॅ. मिथिलेश कुमार सिंह, ईशा असलम आदि उपस्थित थे।