BNMU। श्रीमन्त प्रसाद यादव को श्रद्धांजलि

श्रीमन्त प्रसाद यादव, पूर्व सहायक, टी.पी. कॉलेज, मधेपुरा का 10 दिसंबर, 2020 को अपराह्न 02 : 21 को हो गया। वे अपने पीछे चार पुत्र-पुत्रवधु, चार पुत्री, सात पोते, चार पोती, चार नाती एवं तीन नतनी तथा भाई-भतीजे से भरे-पूरे परिवार को छोड़ परिनिर्वाण कर गए। बीएनएमयू संवाद परिवार की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि।

मालूम हो कि श्रीमन्त प्रसाद यादव आजीवन सामाजिक परिवर्तन के लिए संघर्ष करते रहे। वे पोषक तथा पिछड़े बहुजन वर्ग के सच्चे हितैषी थे और उनके उत्थान के लिए हमेशा संघर्ष को तैयार रहते थे। वे मनुवादी व्यवस्था के विरोधी थे। उनकी महात्मा फुले, पेरियार, अंबेडकर, बुद्ध, कबीर की विचारधारा में आस्था थी।

श्री श्रीमन्त प्रसाद यादव, पिता- स्व० भुबनेश्वरी प्रसाद यादव,
जन्म स्थल- मनहारा-सुखासन है। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत दुर्गा सर्वोदय उच्च विद्यालय मनारा सुखासन में शिक्षक के पद से की। उन्होंने लंंबे समय तक टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा में भौतिक विभाग में भंडार पाल-सह-सहायक के पद पर काम किया। वे श्री कृष्णा श्रीमंत जन जागृति मंच के संस्थापक और बिहार राज्य विश्वविद्यालय महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के निर्विरोध उपाध्य्यक्ष थे। वे बहुजन मूवमेंट इंडिया, बामसेफ इंडिया, यादव शक्ति परिवार, मूलनिवासी जागरण मंच, भारत मुक्ति मोर्चा आदि  मजबूत स्तंभ थे। साथ ही अखिल भारतीय प्रवुद्ध यादव संगम के स्थानीय प्रतिनिधि मधेपुरा और भारतीय पिछड़ा शोषित संगठन के मधेपुरा जिला अध्यक्ष-सह-राज्य संयोजक थे।