BNMU शिक्षा के बदलते परिदृश्य एवं चुनौतियां विषयक राष्ट्रीय सेमिनार 27-28 जनवरी, 2021 को

मधेपुरा काॅलेज, मधेपुरा में प्रस्तावित  शिक्षा के बदलते परिदृश्य एवं चुनौतियां विषयक राष्ट्रीय सेमिनार की तिथि में अपरिहार्य कारणों से थोड़ा परिवर्तन किया गया है। अब यह सेमिनार 19-20 दिसंबर, 2020 की बजाय 27-28 जनवरी, 2021 को सुनिश्चित है। इस आशय का निर्णय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ. अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित आयोजन समिति की बैठक में लिया गया।

बैठक में विश्वविद्यालय के अकादमिक  निदेशक प्रोफेसर डॉ. एम. आई. रहमान, मैथिली विभाग के पूर्व अध्यक्ष डाॅ. अमोल राय,  हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. विनय कुमार चौधरी, एसोसिएट प्रोफेसर  डॉ. सिद्धेश्वर काश्यप, पार्वती साइंस काॅलेज के डॉ. आलोक कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर, सी. एम. साइंस काॅलेज के डाॅ. संजय कुमार परमार, संयोजक मनोज भटनागर, ओमप्रकाश,  शोधार्थी सारंग तनय आदि उपस्थित थे।