BNMU। राष्ट्रीय सेवा योजना परामर्शदात्री समिति की बैठक 10 दिसंबर को

राष्ट्रीय सेवा योजना परामर्शदात्री समिति की बैठक 10 दिसंबर को

राष्ट्रीय सेवा योजना, बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की परामर्शदात्री समिति की एक अत्यावश्यक बैठक 10 दिसंबर, 2020 (गुरूवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से कुलपति सह अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण की अध्यक्षता में केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में सुनिश्चित है। यह जानकारी एनएसएस समन्वयक डाॅ. अभय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक की अधिसूचना जारी कर दी गई है और सभी सदस्यों को पत्र भेजा जा चुका है। कुलपति एवं क्षेत्रीय निदेशक सहित प्रायः सभी सदस्यों ने बैठक में भाग लेने की सहमति दे दी है।

मालूम हो कि समिति में कुल तीस सदस्य हैं। कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण इसके अध्यक्ष और प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. आभा सिंह आमंत्रित सदस्य हैं। प्रमंडलीय आयुक्त/ उनके प्रतिनिधि- कोसी प्रमंडल, कुलसचिव, निदेशक, उच्च शिक्षा, बिहार सरकार, क्षेत्रीय निदेशक, एनएसएस, क्षेत्रीय निदेशालय, पटना एवं समन्वयक, ट्रेनिंग, ओरिएंटेशन एंड रिसर्च सेंटर (टीओआरसी), राँची भी इसके सदस्य हैं। विश्वविद्यालय के तीन वरीय शिक्षक रसायनशास्त्र विभाग के प्रो. (डाॅ.) अशोक कुमार यादव, पीएस काॅलेज के प्रो. (डाॅ.) अशोक कुमार एवं प्रो. (डाॅ.) नरेश कुमार और टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा, एस. एन. एस. आर. के. एस. काॅलेज, सहरसा, आर. जे. एम. काॅलेज, सहरसा एवं ए. एल. वाई. काॅलेज, त्रिवेणीगंज, सुपौल के प्रधानाचार्य भी इसके सदस्य हैं।

टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा के कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर एवं आर. पी. एम. काॅलेज, तुनियाही, मधेपुरा के कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. अनिल कुमार, शांतनु यदुवंशी, स्वयंसेवक स्नातकोत्तर इकाई एवं क्रांति कुमारी, स्वयंसेविका, बी. एन. एम. भी. काॅलेज, साहुगढ़ को भी इसमें शामिल किया गया है। ले. गौतम कुमार, एनसीसी पदाधिकारी, मधेपुरा काॅलेज और गंगादास, अध्यक्ष, विश्व नशा उन्मूलन समिति को भी सदस्य बनाया गया है। राज्य संपर्क पदाधिकारी, एनएसएस, सिविल सर्जन, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला वन पदाधिकारी, एसएमओ, डब्लूएचओ, समन्वयक, नेहरू युवा केंद्र, जिला संगठन आयुक्त, भारत स्काउट एंड गाइड, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी एवं वित्त पदाधिकारी भी इसके सदस्य हैं।
डाॅ. अभय कुमार, समन्वयक, एनएसएस इसके सदस्य-सचिव हैं।