BNMU। कुलपति ने दिया आशीर्वाद

कुलपति ने दिया आशीर्वाद

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, बिहार सरकार, पटना द्वारा आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता ‘युवा संचार’ का समापन समारोह एक दिसंबर को पटना में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इसमें बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा अंतर्गत के. पी. काॅलेज, मुरलीगंज, मधेपुरा की स्नातक प्रथम खंड की छात्रा आरती गुप्ता एवं शाहीन को पुरस्कृत किया गया था।

शाहीन ने बुधवार को कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण से मिलकर आशीर्वाद लिया। कुलपति ने कहा कि एनएसएस बेहतर कार्य कर रहा है। आने वाले दिनों में इसे और भी गति दिया जाएगा। जो स्वयंसेवक राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे, उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

इस अवसर पर एनएसएस समन्वयक डॉ. अभय कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर, कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. अमरेन्द्र कुमार, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव आदि उपस्थित थे।