BNMU। युवा संचार प्रतियोगिता के विजेताओं को स्वास्थ्य मंत्री ने किया पुरस्कृत

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, बिहार सरकार, पटना द्वारा आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता ‘युवा संचार’ का समापन समारोह एक दिसंबर को पटना में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इसमें बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा अंतर्गत के. पी. काॅलेज, मुरलीगंज, मधेपुरा की स्नातक प्रथम खंड की छात्रा आरती गुप्ता एवं शाहीन को पुरस्कृत किया गया। दोनों ने संयुक्त रूप से प्रमंडील स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दोनों छात्राओं ने इसके लिए बिहार एड्स नियंत्रण समिति, पटना और राष्ट्रीय सेवा योजना, बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा का हृदय से आभार व्यक्त किया है। दोनों ने बताया कि उन्हें माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण, कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद, एनएसएस समन्वयक डॉ. अभय कुमार, प्रधानाचार्य प्रो. (डाॅ.) राजीव कुमार मल्लिक, जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर, कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. अमरेन्द्र कुमार से काफी प्रोत्साहन मिला।