LNMU। सी. एम. कॉलेज में संविधान दिवस उत्सव पर 2/8 एनसीसी इकाई की ओर से व्याख्यान का आयोजन

सी. एम. कॉलेज में संविधान दिवस उत्सव पर 2/8 एनसीसी इकाई की ओर से व्याख्यान का आयोजन

भारत की प्रभुता और अखंडता संविधान की देन : प्रोफेसर विश्वनाथ झा

मौलिक अधिकारों के साथ मौलिक कर्तव्यों का बोध होना भी जरूरी  : अमृत कुमार झा

आज सी. एम. कॉलेज के 2/8 एनसीसी इकाई की ओर से प्रधानाचार्य प्रोफेसर विश्वनाथ झा, पूर्व सीटीओ प्रो० अमृत कुमार झा, जेसीओ भरत कुमार राय, के उपस्थिति में संविधान दिवस उत्सव के उपलक्ष पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।कैडेट्स को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने भारतीय संविधान के स्तंभ – समता और भाईचारा- पर प्रकाश डालते हुए सारे कैडेट्स को आव्हान किया कि वे भारतीय संविधान के मूल तत्व को समझें और अपने जीवन में उतारे| उन्होंने कॉलेज की एनसीसी इकाई तथा 8 बिहार बटालियन के इस आयोजन प्रशंसा की और आगे ऐसे ही आयोजन करने के लिए प्रयत्नशील रहने को कहा। पूर्व सीटीओ प्रो० अमृत कुमार झा ने कैडेट्स को जीवन में लक्ष्य और एक अच्छे भारतीय नागरिक होने की सीख दी। उन्होंने कैडेट्स को मौलिक अधिकारों के साथ उनके मौलिक कर्तव्यों का बोध कराया तथा समाज में जागरूकता फैलाने पर जोर दिया।
जेसीओ भरत कुमार राय ने संविधान के विभिन्न आयामों पर चर्चा किया इस क्रम में कैडेट अमन कुमार पांडे, कैडेट गुड्डू कुमार, तथा कैडेट अनुष्का कुमारी ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में सीनियर अंडर ऑफिसर मोहम्मद अली शान, सार्जेंट मोहम्मद नासिर, सार्जेंट ऋतिक कुमार ,सार्जेंट राजश्री, कैडेट रवि कुमार,आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। ज्ञातव्य हो कि यह कार्यक्रम 8 बिहार बटालियन दरभंगा की ओर से संविधान दिवस उत्सव 2020 के अंतर्गत आयोजन किया गया।