BNMU। सम्मान समारोह 4 दिसंबर को

सम्मान समारोह 4 दिसंबर को

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परिवार ने 4 दिसंबर, 2020 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपने महाविद्यालय के सम्मानित शिक्षक सह विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण और माननीय प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. आभा सिंह का सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया है। समारोह में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित एसओपी का पालन किया जाएगा। प्रधानाचार्य डॉ. के. पी. यादव ने बताया कि समारोह को लेकर महाविद्यालय में तैयारियां चल रही हैं। इसमें सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों की उपस्थित अनिवार्य ही नहीं, वरन् अपरिहार्य भी है। इस बावत सबों को सूचना दे दी गई हैं। समारोह में अनुपस्थिति चिह्नित की जाएगी और इसके परिणामों के लिए संबंधित शिक्षक एवं कर्मचारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि समारोह में कुलपति एवं प्रति कुलपति के अलावा विश्वविद्यालय में पदाधिकारी के रूप में कार्यरत महाविद्यालय के सभी पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। इनमें कुलानुशासक डॉ. विश्वनाथ विवेका, कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद, वित्त पदाधिकारी डॉ. एम. एस. पाठक, परिसंपदा पदाधिकारी डॉ. गजेन्द्र प्रसाद एवं महाविद्यालय निरीक्षक डाॅ. उदयकृष्ण के नाम शामिल हैं।