BNMU। मीडिया रिपोर्ट। पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर हेतु बीएनएमयू के चार स्वयंसेवक राज्य टीम में चयनित। प्रशिक्षण संपन्न। कुलपति ने किया रवाना।

पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर हेतु बीएनएमयू के चार स्वयंसेवक राज्य टीम में चयनित। प्रशिक्षण संपन्न। कुलपति ने किया रवाना।
—–
आगामी 25 नवंबर से चार दिसंबर, 2020 तक डाॅ. बी. आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा (उत्तर प्रदेश) में आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के चार स्वयंसेवक (छात्र एवं छात्रा) भाग लेंगे। इनमें एएलवाई काॅलेज, त्रिवेणीगंज, सुपौल के विकास कुमार एवं यूवीके काॅलेज, कड़ामा, मधेपुरा के हरिओम कुमार और एमएलटी काॅलेज, सहरसा की लीली लूशन टोपो एवं आरजेएम काॅलेज, सहरसा की निगम कुमारी शामिल हैं। इन स्वयंसेवकों (छात्र एवं छात्राओं) को रविवार को मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण दिया गया। तदुपरांत कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। कुलपति ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि वे अपने आचरण एवं प्रदर्शन से विश्वविद्यालय का नाम रौशन करें।

कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि शिविर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए निर्धारित सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। सभी प्रतिभागी कोविड-19 का निगेटिव प्रमाण-पत्र साथ ले जा रहे हैं। सभी प्रतिभागियों को परेड हेतु सफेद ट्रैकसूट एवं परेड के लिए काला लेदर जूता-मोजा विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया है। प्रतिभागी अपने साथ दैनिक उपयोग के सभी आवश्यक सामान, हल्का बिस्तर, गर्म ऊनी कपड़े, लाक सहित बैग, पानी की बोतल साथ रखेंगे। सभी प्रतिभागी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आवश्यक पोशाक, वाद्ययंत्र, कैसेट-सीडी इत्यादि साथ ले जाएँगे। प्रतिभागियों को यात्रा खर्च दिया जाएगा।

एनएसएस समन्वयक डाॅ. अभय कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा बारह स्वयंसेवक (छात्र एवं छात्रा) का चयन कर वरीयताक्रमानुसार राज्य स्तरीय चयन के लिए इनके नामों की अनुशंसा की गई थी। इसके लिए गत 11 नवंबर को विश्वविद्यालय परिसर में चयन शिविर का आयोजन किया गया था।

इस अवसर पर महाविद्यालय निरीक्षक (विज्ञान) डाॅ. उदयकृष्ण, टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा के डाॅ. सुधांशु शेखर, आरजेएम काॅलेज, सहरसा के डाॅ. अभय कुमार, एमएलटी काॅलेज, सहरसा के डाॅ. संजीव कुमार झा, के. पी. काॅलेज, मुरलीगंज के डाॅ. अमरेन्द्र कुमार, एएलवाई काॅलेज, त्रिवेणीगंज के डाॅ. विद्यानंद यादव, सीएम साइंस काॅलेज, मधेपुरा के डाॅ. संजय कुमार परमार, यूवीके काॅलेज, कड़ामा के सी. एस. मिश्रा, मधेपुरा काॅलेज, मधेपुरा के आरती कुमारी आदि उपस्थित थे।