NSS। पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर हेतु बीएनएमयू के चार स्वयंसेवक राज्य टीम में चयनित

पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर हेतु बीएनएमयू के चार स्वयंसेवक राज्य टीम में चयनित
—–
पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 25 नवंबर से चार दिसंबर, 2020 तक डाॅ. बी. आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा (उत्तर प्रदेश) में आयोजित है। इसमें बिहार राज्य टीम के सदस्य के रूप में बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के चार स्वयंसेवक (छात्र एवं छात्रा) भाग लेंगे। इनमें एएलवाई काॅलेज, त्रिवेणीगंज, सुपौल के विकास कुमार एवं यूवीके काॅलेज, कड़ामा, मधेपुरा के हरिओम कुमार और एमएलटी काॅलेज, सहरसा की लीली लूशन टोपो एवं आरजेएम काॅलेज, सहरसा की निगम कुमारी शामिल हैं। इनके अलावा आठ स्वयंसेवक (छात्र एवं छात्रा) का नाम प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। इनमें केपी काॅलेज, मुरलीगंज, मधेपुरा के अमित कुमार, स्नातकोत्तर इकाई, बीएनएमयू, मधेपुरा के शांतनु यदुवंशी, एमएलटी काॅलेज, सहरसा के प्रभु कुमार एवं टीपी काॅलेज, मधेपुरा के सोनू कुमार और एमएचएम काॅलेज, सोनवर्षा, सहरसा की कोमल कुमारी, केपी काॅलेज, मुरलीगंज, मधेपुरा की शाहिन, आरजेएम काॅलेज, सहरसा की अंकिता कुमारी एवं एसएनएस महिला काॅलेज, सुपौल की कामिनी कुमारी के नाम शामिल हैं।

राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ. अभय कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा इन स्वयंसेवकों (छात्र एवं छात्राओं) का चयन कर वरीयताक्रमानुसार राज्य स्तरीय चयन के लिए इनके नामों की अनुशंसा की गई थी। इसके लिए गत 11 नवंबर को विश्वविद्यालय परिसर में चयन शिविर का आयोजन किया गया था। चयन समिति में अध्यक्ष सह प्रति कुलपति प्रो. (डॉ.) आभा सिंह, अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार यादव, कुलसचिव डॉ. कपिल देव प्रसाद, सदस्य-सचिव सह समन्वयक डॉ. अभय कुमार, बीएनमुस्टा के महासचिव प्रो. (डॉ.) नरेश कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. असीम प्रकाश एवं पी. एस. काॅलेज, मधेपुरा की रीता कुमारी शामिल थे।