TMBU। डाॅ. प्रेम प्रभाकर के सम्मान में शोक सभा

डाॅ. प्रेम प्रभाकर के सम्मान में शोक सभा
———————-
हिन्दी विभाग, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय,भागलपुर के प्रोफेसर डाॅ. प्रेम प्रभाकर का आज सुबह हृदय गति रुकने निधन हो गया। शुक्रवार को प्रोफेसर डाॅ. प्रेम प्रभाकर के सम्मान में स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग में शोक सम्मान सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार ने कहा कि यह अंग प्रदेश, हिंदी साहित्य और शिक्षा जगत के लिए तो अपूर्णीय क्षति है।वे हिंदी के सशक्त हस्ताक्षर एवं सामाजिक बदलाव के सेनानी थे। उन्होंने गंंगा मुक्ति आंंदोलन सहित कई आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके निधन से उनको व्यक्तिगत क्षति भी हुई है।प्रोफेसर (डॉ.) विजय कुमार ने कहा कि भारतीय हिंदी साहित्य के जगत में डाॅ. प्रेम प्रभाकर जी के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। इस अवसर पर स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग विभाग के शिक्षक डॉ. उमेश प्रसाद नीरज, डॉ. अमित रंजन सिंह, गौतम कुमार, मनोज कुमार दास, जेआरएफ नरेन नवनीत, विभाग के शिक्षकेत्तर कर्मचारी उमेश बाबू ,रामचंद्र जी के अलावा विभाग के विभिन्न सत्रों के छात्रों में पंकज कुमार सिंह, अभिनंदन कुमार यादव, गौरव कुमार सिंह, चंदन कुमार कर्ण, शंकर, राजीव कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्रााओं एवं कर्मचाारियों ने दो मिनट का मौन रखकर उनको अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।