BNMU। चयन शिविर 11 नवंबर, 2020 को। चयन समिति का गठन।

राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक प्रति वर्ष भारत सरकार, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेते हैं। 26 जनवरी, 2021 को नई दिल्ली में आयोजित परेड में भी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक भाग लेंगे। इसमें भाग लेने के लिए स्वयंसेवकों को पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेना होगा, जो संभवत नवंबर 2020 के अंतिम सप्ताह से शुरू होकर दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह तक बी. आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होगा। इस बावत भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय क्षेत्रीय निदेशालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, पटना के पत्र- सं. पी. 08/ रा. से. यो./क्षे. का./ 2020-21/1932- 1983, दिनांक- अक्टूबर 26, 2020 द्वारा विश्वविद्यालय को निदेशित किया गया है।

पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेने से पहले स्वयंसेवकों को विश्वविद्यालयी चयन प्रक्रिया 11 नवंबर, 2020 को पूर्वाहन 9:00 बजे से विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में प्रस्तावित है।

इस संबंध में ग्यारह सदस्यीय विश्वविद्यालय स्तरीय चयन समिति का गठन किया गया है। प्रति कुलपति प्रोफेसर आभा सिंह समिति की अध्यक्ष और समन्वयक एनएसएस डॉ. अभय कुमार सदस्य-सचिव बनाए गए हैं। समिति में अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रोफ़ेसर अशोक कुमार यादव, कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद, एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार, बीएनमुस्टा के महासचिव, प्रोफेसर नरेश कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर, पीएस कॉलेज, मधेपुरा के एनसीसी ऑफिसर डॉ. अजय कुमार, चिकित्सक डाॅ. असीम प्रकाश और संगीत विभाग की प्राध्यापक रीता कुमारी के नाम शामिल हैं।

समन्वयक ने बताया कि प्रतिभागियों को प्रतिभागता के पूर्व सूचित किया जाना आवश्यक है कि पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर नवंबर-दिसंबर में आयोजित किया जा रहा है। पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर के लिए स्वयंसेवकों को चयनित करने के पूर्व कार्यक्रम समन्वयक एवं चयन समिति द्वारा उपरोक्त बिंदुओं को स्पष्ट कर लेना होगा कि प्रतिभागी शिविर में भाग लेने से मना ना करें। चयन प्रक्रिया के दौरान चिकित्सा व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए। स्वयंसेवक निर्धारित मानक पूरा करते हों तथा विगत वर्षों में उच्च कोटि का कार्य किया हो और उनका स्वास्थ्य एवं मार्च पास्ट अच्छा हो। विशेष शिविर में भाग लिया हो। राष्ट्रीय सेवा योजना से एक वर्ष पूरा किया हो। जिन प्रतिभागियों ने पूर्व में एक बार भी गणतंत्र दिवस पर शिविर या पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया हो अथवा एनसीसी का कैडेट हो उनका चयन नहीं किया जाएगा।