BNMU। विश्वविद्यालय पदाधिकारियों की एक अत्यावश्यक बैठक

विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों की एक अत्यावश्यक बैठक
कुलपति प्रोफेसर डॉ. आरकेपी रमण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें फिट इंडिया कार्यक्रम को गति देने और जगह-जगह सोलर प्लांट एवं वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के संबंध में चर्चा हुई। साथ ही नैक मूल्याकंन की प्रगति की समीक्षा की गई। शोध-प्रबंध को शोध गंगा पर अपलोड करने, विश्वविद्यालय का सोशल रिस्पांसबिलिटी बढ़ाने एवं इंडस्ट्रीज एकेडमिया एक्सचेंज पर विचार किया गया। डाटाबेस आफ रिसर्च एक्टीविटी तैयार करने और डिजिट्लाइजेशन आफ रिसर्च पर भी विचार किया गया। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय जर्नल में पेपर प्रकाशन और इनोवेशन को प्रोत्साहित किया जाएगा। राजभवन द्वारा राज्य स्तर पर यूनिफार्म पाठ्यक्रम लागू किया गया है, जिसमें जाब आरिएटेड कोर्सेस भी शामिल हैं।

इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. आभा सिंह, डीएसडब्लू डॉ. अशोक कुमार यादव, कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद, नोडल पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार सिंह, अकादमिक निदेशक डॉ. एम. आई. रहमान, एआईक्यू निदेशक डॉ. मोहित कुमार घोष, एनएसएस समन्वयक डॉ. अभय कुमार, खेल सचिव डॉ. अबुल फजल, जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, इंजीनियर कमल किशोर यादव आदि उपस्थित थे।

Comments are closed.