BSUSC। Journals में प्रकाशित शोध-पत्र के लिए तथा अंतरराष्ट्रीय /राष्ट्रीय /राज्यस्तरीय पुरस्कार के लिए अंक प्रदान करने के प्रावधान के संबंध में ली जाएगी विशेषज्ञों की राय

आयोग द्वारा विभिन्न विषयों में Assistant Professor की नियमित नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। अभ्यर्थी के चयन हेतु उनके द्वारा Peer Reviewed/Refereed एवं UGC Listest Journals में प्रकाशित शोध-पत्र के लिए तथा अंतर्राष्ट्रीय /राष्ट्रीय /राज्यस्तरीय पुरस्कार के लिए अंक प्रदान करने का प्रावधान है।
आयोग का मत है कि विभिन्न विषयों के लिए प्रासंगिक पुरस्कारों की वैधता, विषय के विशेषज्ञ से प्राप्त करने की आवश्यकता है।
अतः आयोग के सचिव डॉ. रवीन्द्रनाथ ने ज्ञापांक : BSUSC/विविध-45/2020- 702 पटना, दिनांक- 19. 10. 2020 के माध्यम से सभी विश्वविद्यालयों के विभिन्न संकायों के अध्यक्षों से अनुरोध किया गया है कि अपने अधीनस्थ सभी विभागाध्यक्ष की बैठक बुलाकर विषयाधीन प्रतिवेदन आयोग को निम्नलिखित बिन्दुओं पर दिनांक 06.11.2020 तक उपलब्ध कराने की कृपा की जाए-
1. विषयवार प्रकाशित होने वाली Peer Reviewed/ Refereed एवं UGC Listest Journals की विस्तृत सूची।
2. विभिन्न विषयों के लिए प्रासंगिक आकदमिक पुरस्कारों की सूची (अन्तराष्ट्रीय/राष्ट्रीय/राज्यस्तरीय पुरस्कार)।
3. शोध पत्रिकाओं एवं पुरस्कारों के सन्दर्भ में विचारणीय दिशा-निर्देश, जो विभागाध्यक्षगण की समिति देना चाहें।
साथ ही सभी संकायाध्यक्षों से अनुरोध किया गया है कि आयोग कार्यालय में नवम्बर 2020 के तृतीय सप्ताह में होने वाली बैठक में सम्मिलित होने की कृपा करें। इस बैठक में भाग लेने हेतु अनुमान्य भत्ता एवं मानदेय का भुगतान किया जाएगा।

Comments are closed.