NEP। रिसर्च, इनोवेशन एंड रेंकिंग कमिटी में मधेपुरा के प्रोफेसर बी. के. सिंह को भी स्थान

नई शिक्षा नीति पर करीब ढाई माह तक मंथन चलने के बाद अब इसे लागू करने की कवायद शुरू हो गई है‌‌। इस क्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 11 अक्टूबर, 2020 को देशभर के विशेषज्ञों के साथ 9 समितियों का गठन किया है‌। इसमें एक महत्वपूर्ण कमेटी रिसर्च, इनोवेशन एंड रेंकिंग में मधेपुरा के प्रोफेसर बी. के. सिंह को भी स्थान दिया गया है‌। डॉ. सिंह संप्रति बीएचयू, वाराणसी में भौतिकी के प्राध्यापक हैं। इनके पिता प्रो. (डाॅ.) चन्देश्वर प्रसाद सिंह टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा के अवकाश प्राप्त प्राध्यापक हैं। ये मूल रूप से आलमनगर, मधेपुरा के निवासी हैं और संपत्ति विद्यापुरी मुहल्ला, वार्ड नंबर 18, मधेपुरा में रह रहे हैं।

प्रोफेसर बी. के. सिंह ने टी. पी. कालेज, मधेपुरा से आई. एस-सी., डी. एस. कालेज, कटिहार से बी. एस-सी. और मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से एम. एस-सी. की डिग्री प्राप्त की है। इन्होंने पीएच-डी. की उपाधि बीएचयू, वाराणसी से प्राप्त की और वहीं प्राध्यापक बने। ये अमेरिका, ईजराइल, इटली, रोम सहित कई देशों की शैक्षणिक यात्रा कर चुके हैं।