BNMU। प्रथम सेमेस्टर सत्र 2019-21 में नामांकन की प्रक्रिया जारी

प्रथम सेमेस्टर सत्र 2019-21 में नामांकन की प्रक्रिया निर्धारित करने एवं अन्य मुद्दों पर निर्णय हेतु संकायाध्यक्षों, स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों एवं विश्वविद्यालय पदाधिकारियों की बैठक दिनांक 05. 10. 2020 को माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर 2019-21 में नामांकन से संबंधित निम्न दिशा-निर्देश तय किए गए-

1. स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2019- 21 का नामांकन विशेष परिस्थितिवश ऑफलाईन मोड में लिया जाना है।
2. नामांकन हेतु आवेदन 07-13 अक्तूबर, 2020 तक आमंत्रित किया गया है। 15 अक्तूबर को स्नातकोत्तर केंद्र, सहरसा तक स्नातकोत्तर महाविद्यालयों द्वारा संकलित आवेदनों को संबंधित विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर विभागों को हस्तगत कराया जाएगा। विभागों द्वारा मेधा सूची का प्रकाशन 19 अक्तूबर को किया जाएगा और उसी दिन यह सूची विश्वविद्यालय द्वारा आवंटित सीटों की संख्या विवरणी के साथ विश्वविद्यालय में समर्पित की जाएगी। नामांकन की तिथि 20-29 अक्तूबर, 2020 तक निर्धारित है।

3. नामांकन नियमावली मेधा एवं आरक्षण रोस्टर का अनुपालन किया जाना अनिवार्य है।

4. निर्धारित नामांकन शुल्क विवरणी का समरूप अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

5. नामांकन हेतु विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त नामांकन फॉर्म का प्रारूप उपयोग किया जाए।

6. नामांकित छात्र-छात्राओं का डाटा डिजिटल फॉर्मेट (एमएस एक्सेल फॉर्मेट) में तैयार कर ली जाए, ताकि भविष्य में इसे ऑनलाइन डाटा के रूप में रूपांतरित किया जा सके। अतएव सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों (उत्तरी परिसर, मधेपुरा एवं स्नातकोत्तर केन्द्र, सहरसा) और स्नातकोत्तर पाठ्‌यक्रम संचालित महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि कृपया सभी दिशानिर्देशों के साथ-साथ कोविड-19 से संबंधित सुरक्षात्मक दिशानिर्देशों (एसओपी) का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु नामांकन की प्रक्रिया अपनाई जाए अपनाई जाए।