BNMU। टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा में बनेगा ‘सेहत सेन्टर’

टी. पी. काॅलेज में बनेगा ‘सेहत सेन्टर’

राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार द्वारा राज्य के 30 संस्थानों में सेहत सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है। इनमें बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा से एकमात्र संस्थान टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा का चयन किया गया है। स्वास्थ समिति के कार्यपालक निदेशक सह विशेष सचिव (स्वास्थ्य) मनोज कुमार ने टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डॉ. के. पी. यादव को पत्र भेजकर इसकी सूचना दी है। पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य समाज के निर्माण में स्वस्थ एवं जागरूक युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। बिहार राज्य में लगभग 16.85% युवाओं की आबादी है। युवाओं को स्वास्थ्य एवं युवा स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न मुद्दों के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता प्रतीत हो रही है। इसके मद्देनजर तीस नामित महाविद्यालय संस्थानों में ‘सेहत सेन्टर’ की स्थापना की जानी है। इसका उद्देश्य यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य संबंधित समुचित जानकारी से युवाओं को अवगत कराना, जरूरतमंदों को उपलब्ध सेवाओं की जानकारी के लिए शिक्षा एवं कौशल पर युवाओं के बीच सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना, एचआईवी एवं एड्स विषय पर जागरूक करना एवं स्वैच्छिक रक्तदान हेतु प्रेरित करना है। साथ ही अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मुद्दे यथा-पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, मादक पदार्थ के दुरूपयोग से हानि, गैर संचारी रोग, कम उम्र में गर्भधारण से हानि, सही समय पर विवाह के लाभ आदि पर विस्तृत चर्चा करना। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अभय कुमार ने बताया कि टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा के अलावा पटना वीमेंस कॉलेज, पटना, मगध महिला कॉलेज, पटना, पटना कॉलेज पटना, एएन कॉलेज, पटना, गंगा देवी महिला कॉलेज, पटना, बीडी कॉलेज, पटना, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज, पटना, राजेंद्र कॉलेज, सारण, दरोगा प्रसाद राय डिग्री कॉलेज, सिवान, कमला राय कॉलेज, गोपालगंज, एमएम कॉलेज, आरा, डीके कॉलेज, डुमराव-बक्सर, पटेल कॉलेज, भभुआ-कैमूर, तिलौथू कॉलेज, तिलौथू-रोहतास, मारवाड़ी कॉलेज, दरभंगा, महारानी महेश्वरलता संस्कृत विद्यापीठ, मधुबनी, राम अवतार गौतम संस्कृत महाविद्यालय, अहिल्यास्थान-दरभंगा, पूर्णिया महिला, कॉलेज, पूर्णिया, मारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर, आरडी कॉलेज, शेखपुरा, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना, आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पटना, चाणक्या नेशनल ला यूनिवर्सिटी, पटना, तिरहुत काॅलेज आफ फिजिकल एजुकेशन, मुजफ्फरपुर, एमजेके कॉलेज, बेतिया सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार, बोधगया, महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, मोतिहारी में सेहत सेन्टर बनेगा। उन्होंने बताया कि टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा द्वारा सेहत सेन्टर की स्थापना हेतु सभी औपचारिकताएँ पूरी कर ली गई हैं और राज्य स्वास्थ्य समिति को सहमति-पत्र भेजा जा चुका है।जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि ‘सेहत सेन्टर’ के उद्घाटन हेतु कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आर. के. पी. रमण से अनुरोध किया जाएगा। समारोह में जिले के अन्य महाविद्यालयों के साथ नजदीकी महाविद्यालय के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। इसमें कम-से-कम एक सौ छात्र-छात्राएँ अवश्य शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि ‘सेंटर’ में गेम ओरिएंटेड ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित होगा। इसमें छात्र-छात्राओं को खेल के माध्यम से परिवार नियोजन के प्रति प्रशिक्षण दिया जाएगा और उनका उन्मुखीकरण किया जाएगा। सेन्टर समय-समय पर पेंटिंग, क्विज़, वाद-विवाद, निबंध आदि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करेगा। साथ ही 12 जनवरी, 2021 को युवा दिवस के उपलक्ष्य में लघु नाटिका, लोक नृत्य, जागरूकता रैली आदि का आयोजन किया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। कार्यक्रमों के आयोजन के लिए आईसीसी एवं उनकी करण सामग्री राजस्वा समिति, पटना के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। सेन्टर के लिए समिति द्वारा प्रारंभिक रूप से महाविद्यालय को एक लाख रूपये अनुदान दिया जाएगा।