BNMU। Media Report 07. 10. 2020

परीक्षा समिति की बैठक संख्या-205 मंगलवार को कुलपति डा. आरकेपी रमण की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

इसमें पी-एच. डी. अधिनियम 2009 से संबंधित 5 बिंदु प्रमाण-पत्र के प्रारूप को अनुमोदित किया गया। यह प्रमाण-पत्र कुलसचिव के हस्ताक्षरोपरांत अकादमिक शाखा से जारी होगा। पी-एच. डी. कोर्स वर्क 2019 की परीक्षा 19-22 अक्तूबर, 2020 को होगी।एलएलबी तृतीय खंड 2019, एलएलबी द्वितीय खंड 2019, एलएलबी प्रथम खंड 2019, प्री ला प्रथम खंड 2019, बीबीए, बीसीए, बायोटेक, बीटीएसपी एवं सीएनडी 2020 और एम. एड. चतुर्थ सेमेस्टर जून 2019 आदि के पूर्व में प्रकाशित परीक्षाफल के प्रकाशन की तिथि को अनुमोदित किया गया।

छात्रों के आनलाइन आवेदन प्राप्त करना बंद होने की स्थिति में हाथों हाथ आवेदन प्राप्त कर प्रमाण-पत्र निर्गत किया जाएगा।इस अवसर पर प्रति कुलपति डा. आभा सिंह, विज्ञान संकायाध्यक्ष डा. अशोक कुमार यादव, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डा. राजकुमार सिंह, मानविकी संकायाध्यक्ष डा. उषा सिन्हा, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डा. लम्बोदर झा, निदेशक अकादमिक डा. एम. आई. रहमान, परीक्षा निय़ंत्रक डा. नवीन कुमार उपस्थित थे।