BNMU। स्नातकोत्तर प्रथम 2019-21 में नामांकन हेतु आवेदन पत्र 7-13 अक्तूबर तक। आवेदन प्रपत्र जारी

स्नातकोत्तर प्रथम 2019-21 में नामांकन हेतु आवेदन पत्र 7-13 अक्तूबर तक

स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर 2019-21 में नामांकन हेतु वेबसाइट और विभाग दोनों जगह फार्मेट उपलब्ध रहेगा। नए आवेदकों को 300 रूपए शुल्क लगेगा। जो लोग पहले से यूएमआईएस के माध्यम से आवेदन कर चुके हैं, उनको दुबारा शुल्क नहीं लगेगा। उनको आवेदन पत्र एवं चलान की छायाप्रति लगानी होगी। आवेदन पत्र संबंधित स्नातकोत्तर विभाग (नार्थ कैम्पस एवं वेस्ट कैम्पस) या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालन करने वाले महाविद्यालयों (टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा एवं एम. एल. टी. काॅलेज, सहरसा) में जमा करना होगा। आवेदन पत्र 7-13 अक्तूबर तक जमा किया जाना है। 15 को विश्वविद्यालय में जमा करेंगे। 19 अक्तूबर को मेरिट लिस्ट प्रकाशित होगा। 20-29 अक्तूबर तक नामांकन होगा। नामांकन हेतु आवेदन का प्रारुप जारी कर दिया गया है।