LNMU। डा मुश्ताक अहमद बने कुलसचिव

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को मिला स्थायी कुलसचिव।
————————
राजभवन सचिवालय द्वारा निर्गत अधिसूचना ज्ञापांक 27/2017(पार्ट-1) 2173/GS(1) दिनांक 24-09-2020 के आलोक में सी एम कालेज दरभंगा के प्रधानाचार्य डा मुश्ताक अहमद ने आज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव का पद भार ग्रहण किया। कुलपति प्रो एस पी सिंह को अपना योगदान निवेदित कर उन्होंने विश्वविद्यालय मुख्य भवन स्थित कुलसचिव कार्यालय में पद भार ग्रहण किया। निवर्तमान कुलसचिव प्रो अजीत चौधरी ने उन्हें पद भार सौंपा। डा मुश्ताक अहमद 1996 में मिल्लत कालेज लहेरियासराय के उर्दू विभाग में व्याख्याता के रूप में अपनी ‌सेवा‌ प्रारम्भ की। उन्होंने 2004 से 2009 तक विश्वविद्यालय में पेंशन पदाधिकरी के पद पर रहकर पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य किया। 2009 ई में विश्वविद्यालय चयन समिति की अनुशंसा पर वे मिल्लत कालेज में प्रधानाचार्य बने। 2014 में मारवाड़ी कालेज, 2017 में एम एल एस एम कालेज दरभंगा एवं जुलाई 2018 में सीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य पद पर योगदान दिया। मारवाड़ी कालेज एवं एम एल एसएम कालेज में उनके निर्देशन में कालेज का नैक हुआ और कालेजों को बेहतर ग्रेड प्राप्त हुआ।
पदभार ग्रहण करने पर शिक्षकों, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महामहिम कुलाधिपति, राज्य के मुखिया श्री नीतीश कुमार एवं वर्तमान कुलपति प्रो. एस. पी. सिंह के प्रति आभार प्रकट करता हूं। मैं इसी मिट्टी का हूं और रजिस्ट्रार के रूप में नहीं आप लोगों के सहयोगी के रूप में यहां आया हूं। मैं नियम परिनियम का पालन करूंगा तथा कोशिश करूंगा कि छात्रों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों का अहित नहीं हो । यदि आप को लगे कि मुझसे कोई भूल हो रही है तो हमें आप कह सकते हैं। पदभार ग्रहण के मौके पर स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो चन्द्र भानु प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष द्वय प्रो बी बी एल दास एवं प्रो पुष्पम नारायण, सचिव प्रो नारायण झा, अध्यक्ष छात्र कल्याण डा एस पी सुमन, सी सी डी सी डा‌ सुरेन्द्र कुमार,सी ई‌ टी- बी ई डी के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अजीत कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डा एस एन राय, उपकुलसचिव प्रथम डा राजीव कुमार, विश्वविद्यालय मीडिया
सेल के अध्यक्ष प्रो. रतन कुमार चौधरी, सी. एम. कालेज के अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डा अवनी रंजन सिंह,सी एम कालेज के सह प्राचार्य डा जिया हैदर एवं अधिक संख्या मे प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे तथा डा अहमद को पुष्प गुच्छ से स्वागत कर शुभकामनाएं दी।