Search
Close this search box.

BNMU। पूर्व कुलपति ने नए कुलपति को दी बधाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पूर्व कुलपति ने नए कुलपति को बधाई दीं

पूर्व कुलपति डा. ज्ञानंजय द्विवेदी ने मंगलवार को कुलपति डा. आर. के. पी. रमण से शिष्टाचार भेंट कीं और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

डा. द्विवेदी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वर्तमान कुलपति डा. रमण के नेतृत्व में विश्वविद्यालय उच्चतम शिखर को छुएगा. कुलपति बनने के पूर्व डा. रमण विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय में संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, प्रभारी प्रधानाचार्य, परीक्षा नियंत्रक सहित कई पदों पर रहे हैं। उनके अनुभवों का इस विद्यालय को लाभ मिलेगा.

डा. रमण ने कहा कि विश्वविद्यालय के विकास में उन्हें पूर्व कुलपति के सहयोग की अपेक्षा है. उन्हें विश्वास है कि विश्वविद्यालय को उनका सहयोग एवं मार्गदर्शन पूर्ववत मिलता रहेग।

इस अवसर पर बीएसएस कॉलेज, सुपौल के प्रधानाचार्य डॉ. संजीव कुमार, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव एवं जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर उपस्थित थे.

 

 

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।