*पूर्व कुलपति का सम्मान*
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में बुधवार को बीएनएमयू, मधेपुरा के पूर्व कुलपति प्रो. अवध किशोर राय का सम्मान किया गया। उन्हें महाविद्यालय की ओर से अंगवस्त्रम्, पुष्पगुच्छ एवं संस्थापक कीर्ति नारायण मंडल की तस्वीर भेंट की गई।
इस अवसर पर प्रो. राय ने बीएनएमयू में बीताए अपने दिनों को याद किया और महाविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास की कामना की।
उन्होंने कहा कि बीएनएमयू में बिताया गया तीन वर्ष उनके जीवन के लिए अविस्मरणीय हैं। यहां के सभी लोगों से उन्हें जो सहयोग, प्रेम एवं सम्मान मिला, वह उनके लिए संबल की तरह है। यहां आकर उन्हें हमेशा सकून मिलता है।

प्रो. राय ने कहा कि ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। यहां का शैक्षणिक माहौल आज भी बेहतर है। आशा है कि आगे यह महाविद्यालय और भी नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।

प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि प्रो. राय के कार्यकाल में बीएनएमयू का काफी विकास हुआ। उन्हें भी उनके साथ विभागाध्यक्ष एवं अन्य रूपों में कार्य करने का मौका मिला।

इस अवसर पर अर्थपाल डॉ. रत्नदीप, कार्यक्रम समन्वयक (एनएसएस), परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र, सीनेटर डॉ. रंजन कुमार आदि उपस्थित थे।














