प्रधानाचार्य ने किया झंडोत्तोलन
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने झंडोत्तोलन किया। उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय का गौरवशाली इतिहास है। यहां यहां के कई शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बड़े-बड़े पदों को सुशोभित किया है।

उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के चतुर्दिक विकास के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है। विगत दो-तीन वर्षों में शिक्षकों की कमी बहुत हदतक दूर हो गई है। इस वर्ष एनएसएस की स्वयंसेविका प्रिया राज एवं एनसीसी कैडेट्स वाणी कुमारी ने नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया।


कार्यक्रम के पूर्व महाविद्यालय द्वार पर अर्थपाल डॉ. रत्नदीप एवं एनएसएस पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने प्रधानाचार्य का अंगवस्त्रम् एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया। एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डु कुमार के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस अवसर पर पूर्व कुलपति प्रो. आर. के. पी. रमन, प्रो. भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरा, प्रो. सुरेश प्रसाद यादव, डॉ. परमानंद यादव, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. एम. एस. पाठक, डॉ. गजेंद्र प्रसाद यादव, डॉ. के. पी. यादव, डॉ. बद्री नारायण यादव, डॉ. एम. के. अरिमर्दन, डॉ. वीणा कुमारी, डॉ. रंजन यादव, नारायण ठाकुर, अर्जुन साह, हामिद राजा आदि उपस्थित थे।















