Search
Close this search box.

पीएम ऊषा से बीएनएमयू को मिली सौगात, होंगे सेमिनार और वर्कशॉप* विश्वविद्यालय में डेढ़ महीने तक चलेगा सेमिनार और वर्कशॉप की श्रृंखला सभी विभागों में आयोजित होंगे नेशनल- इंटरनेशनल सेमिनार वर्कशॉप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*पीएम ऊषा से बीएनएमयू को मिली सौगात, होंगे सेमिनार और वर्कशॉप*

विश्वविद्यालय में डेढ़ महीने तक चलेगा सेमिनार और वर्कशॉप की श्रृंखला सभी विभागों में आयोजित होंगे नेशनल- इंटरनेशनल सेमिनार वर्कशॉप

—-
बी. एन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में वर्तमान कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने अपने दो वर्षों के कार्यालय में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक उन्नयन हेतु कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में तीसरे वर्ष की शुरुआत में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) के तहत लगभग ढाई माह तक चलने वाले शैक्षणिक आयोजनों की एक श्रृंखला शुरू होने जा रही है। यह जानकारी कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर ने दी।

oplus_2097152

उन्होंने बताया कि शैक्षणिक श्रृंखला में 28 जनवरी से 24 मार्च तक कुल 44 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। सबसे पहले विज्ञान संकायान्तर्गत 28-29 जनवरी तक कैपेसिटी ब्लिडिंग प्रोग्राम फॉर रिसर्च स्कॉलर विषयक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

oplus_2097152

उन्होंने बताया कि बीएनएमयू राज्य का पहला विश्वविद्यालय है, जहां इस योजनान्तर्गत इतने लंबे समय तक निरंतर सेमिनार और वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी पीजी विभागाध्यक्षों को को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है। प्रत्येक विभाग अपने विषय से संबंधित सेमिनार का प्रस्ताव तैयार करेगा। इस सेमिनार और वर्कशॉप की श्रृंखला से शिक्षक, शोधार्थी और छात्रों को विभिन्न विषयों में नई नई जानकारी मिलेगी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस संबंध में गत 20 जनवरी को कुलपति प्रो. बी. एस झा की अध्यक्षता में प्रशासनिक परिसर में सभी संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की गई। पुनः 21 जनवरी को शैक्षणिक परिसर में पीजी विभागाध्यक्षों की बैठक कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। इसी कड़ी में रविवार को विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने आयोजन स्थल का भ्रमण कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

निदेशक (आईक्यूएसी) प्रो. नरेश कुमार ने बताया कि सभी पीजी विभागों में विषयवार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सेमिनार आयोजित होंगे। सेमिनार से जुड़े सभी खर्च पीएम उषा फंड से वहन किए जाएंगे। इसके लिए पीएम उषा की ओर से ई-प्रोक्योरमेंट के माध्यम से ग्लोबल टेंडर की प्रक्रिया पूरी की गई है, जिसमें गुरुग्राम की एक कंपनी का चयन हुआ है। सेमिनार के दौरान प्रिंटिंग, प्रचार-प्रसार, भोजन, ठहराव, विशेषज्ञों के मानदेय सहित सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संबंधित कंपनी निभाएगी।

oplus_2097152

परिसंपदा पदाधिकारी शंभू नारायण यादव ने बताया कि सेमिनार और वर्कशॉप के आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। इसके लिए शैक्षणिक परिसर में साफ-सफाई का कार्य अंतिम चरण में है। आयोजन स्थल को दुल्हन की तरह सजाने की योजना है।

इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र एवं कार्यक्रम समन्वयक (एनएसएस) डॉ. सुधांशु शेखर उपस्थित थे।
https://www.facebook.com/share/v/1Q4jkNuanm/

READ MORE

पीएम ऊषा से बीएनएमयू को मिली सौगात, होंगे सेमिनार और वर्कशॉप* विश्वविद्यालय में डेढ़ महीने तक चलेगा सेमिनार और वर्कशॉप की श्रृंखला सभी विभागों में आयोजित होंगे नेशनल- इंटरनेशनल सेमिनार वर्कशॉप

[the_ad id="32069"]

READ MORE

पीएम ऊषा से बीएनएमयू को मिली सौगात, होंगे सेमिनार और वर्कशॉप* विश्वविद्यालय में डेढ़ महीने तक चलेगा सेमिनार और वर्कशॉप की श्रृंखला सभी विभागों में आयोजित होंगे नेशनल- इंटरनेशनल सेमिनार वर्कशॉप

अभाविप द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह का समापन। पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित। विवेकानंद के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाएं : परीक्षा नियंत्रक विवेकानंद ने देखा था विकसित भारत का सपना : प्रांत उपाध्यक्ष