श्रद्धांजलि सभा एवं कविता पाठ 25 दिसंबर, 2025 को
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के 102वें जन्मोत्सव पर 25 दिसंबर, 2025 (गुरूवार) को अपराह्न 12:15 बजे से ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में श्रद्धांजलि सभा एवं कविता पाठ का आयोजन किया गया है।

समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि प्राचीन इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. ललन प्रसाद अद्री होंगे। इस अवसर पर प्रो. विनय कुमार चौधरी, प्रो. सिद्धेश्वर काश्यप एवं डॉ. मणिभूषण वर्मा आदि के द्वारा कविता-पाठ किया जाएगा।
















