सूचना एवं आमंत्रण
————–
PM-USHA योजनान्तर्गत निर्माणाधीन G+4
अकादमिक भवन का भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा दिनांक – 04.10. 2025 (शनिवार) को 11:00 बजे पूर्वाह्न में शिलान्यास समारोह में आप सादर आमंत्रित हैं।
शिलान्यास स्थलः शैक्षणिक खण्ड (उत्तरी परिसर) भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा
प्रो० (डॉ०) बी. एस. झा, कुलपति भू० ना० मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा। (अध्यक्ष)
श्री नरेन्द्र नारायण यादव माननीय उपाध्यक्ष बिहार विधानसभा (मुख्य अतिथि)
विनीत : प्रो० (डॉ०) ए. के. ठाकुर कुलसचिव भू० ना० मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा। मो०- 7004137826