Search
Close this search box.

NSS ऑनलाइन बैठक आयोजित।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ऑनलाइन बैठक आयोजित

राष्ट्रीय सेवा योजना, बिहार के सभी एनएसएस समन्वयकों की एक ऑनलाइन बैठक 23 सितंबर, 2025 (मंगलवार) को आयोजित की गई। इसमें माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण बढ़ाने एवं विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग क्विज 2026 (भीबीवाईएलडी-2026) में युवाओं की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित कराने को लेकर आवश्यक निर्णय लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय के निदेशक महमूद आलम ने की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत क्विज प्रतियोगिता में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु हरसंभव मदद उठाए जाएं।

इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता में एनएसएस की सभी इकाइयों से कम-से-कम एक सौ स्वयंसेवकों की भागीदारी अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त एनसीसी कैडेट्स सहित अन्य विद्यार्थियों की भागीदारी भी अपेक्षित है।

इस अवसर पर बीएनएमयू, मधेपुरा के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर, टीएमबीयू, भागलपुर के डॉ. राहुल कुमार सहित अन्य सभी महाविद्यालयों के कार्यक्रम समन्वयक उपस्थित थे।

READ MORE