*युवा किसी भी समाज की सच्ची पूंजी ,उन्हें अपनी ऊर्जा को सकारात्मक व सृजनात्मक कार्यों में लगाना चाहिए।*
*युवा संवाद सह सम्मान समारोह का विधान परिषद पीआरओ ने किया उद्घाटन*
बुधवार को आजाद पुस्तकालय के बैनर तले जिला मुख्यालय के सार्क इंटरनेशनल स्कूल परिसर में युवा संवाद सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के जन संपर्क पदाधिकारी अजीत रंजन,राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पूर्व प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद यादव,निजी विद्यालय संघ के सदर प्रखंड सचिव अबू जफर आदि ने संयुक्त रूप से किया।
*जयराज का प्रयास सराहनीय ,युवाओं को मंजिल के लिए कर रहे तैयार*
इस मौके पर नेशनल एकेडमी के संचालक जयराज को आजाद पुस्तकालय द्वारा आजाद स्मृति सम्मान से अतिथियों ने मिथिला पाग,अंगवस्त्र,भूपेंद्र नारायण मंडल की जीवनी से सम्मानित किया।ज्ञातव्य हो कि जयराज की ट्रेनिंग से इस साल 160 से अधिक युवाओं को बिहार पुलिस,होमगार्ड,सेना आदि में चयन हुआ है जिसमें 75 प्रतिशत से अधिक संख्या छात्राओं की हैं जो ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ साथ जिले के लिए गौरव का विषय है।जयराज की बदौलत आज बड़ी संख्या में युवाओं का सपना साकार हो रहा वो बड़ी उम्मीद बन कर उभरे हैं।उनका सम्मान उनके मेहनत को सलाम है।
*आजाद पुस्तकालय का प्रयास प्रतिभाओं को उड़ान देने वाला*
युवा संवाद सह सम्मान समारोह के उद्घाटनकर्ता बिहार विधान परिषद के जन संपर्क पदाधिकारी अजीत रंजन ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि आजाद पुस्तकालय का यह प्रयास सराहनीय और युवाओं की प्रतिभाओं को उड़ान भरने वाला है।वहीं विभिन्न क्षेत्रों की युवा प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवा किसी भी समाज की सच्ची पूंजी है आज भारत विश्व का सर्वाधिक युवा मुल्क है यहां के युवाओं को अपनी ऊर्जा को सकारात्मक और सृजनात्मक कार्यों में लगाना चाहिए।
*युवाओं प्रतिभा को पहचानने और उसे तराशने की जरूरत*
राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव पूर्व प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद यादव ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं से किसी भी समाज और राष्ट्र की दशा और दिशा तय होती है।नेपाल ताजा उदाहरण है।युवाओं के बीच अलग अलग तरह की प्रतिभाएं हैं उनका सही विकास और उपयोग सिस्टम की जिम्मेदारी है।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आजाद पुस्तकालय के सचिव डॉक्टर हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने कहा कि आजाद पुस्तकालय लगातार शैक्षणिक एवं सामाजिक कार्यों में सृजनात्मक कार्यों को अंजाम दे रहा है।जयराज जैसी प्रतिभाओं का सम्मान उसी कड़ी का हिस्सा है।आजाद पुस्तकालय को ऐसी प्रतिभाओं पर गर्व है जो अनगिनत युवाओं को उनका मुकाम दिला रहे।यह कारवां लगातार जारी रहेगा।
*विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय युवाओं को भी किया गया सम्मानित*
इस अवसर पर सभी अतिथियों द्वारा शिक्षा,पत्रकारिता,समाजसेवा ,जनहित के मुद्दों पर संघर्ष हेतु निजी विद्यालय संघ के प्रखंड सचिव अबू जफर, पत्रकार मो मेराज,गायक एवं समाजसेवी सुनीत साना,वरीय छात्र नेता सारंग तनय,जनहित के मुद्दों पर सक्रिय सौरव कुमार को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।