Search
Close this search box.

प्री गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगे बीएनएमयू के स्वयंसेवक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

प्री गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगे बीएनएमयू के स्वयंसेवक

बीएनएमयू, मधेपुरा के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्वयंसेवकों को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने का सुनहरा अवसर है। इसको लेकर एक चयन शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय के प्रशासनिक परिसर अवस्थित प्रेक्षागृह में किया गया।

शिविर का उद्घाटन करते हुए कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों को सामाजिक सरोकारों से जोडता है और उनमें राष्ट्रभक्ति की भावना का संचार करता है।

*नौ सदस्यीय समिति ने किया चयन*
चयन हेतु नौ सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया था। इसमें डीएसडब्ल्यू डॉ. अशोक कुमार सिंह अध्यक्ष तथा कार्यक्रम समन्वयक (एनएसएस) डॉ. सुधांशु शेखर सदस्य-सचिव थे। समिति के सदस्यों में कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार ठाकुर, निदेशक कीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद डॉ. मो. अब्दुल फजल, उपकुलसचिव (अकादमिक) डॉ. प्रीति गुप्ता, संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज कुमार, परिसंपदा प्रभारी शंभू नारायण यादव, एनसीसी पदाधिकारी मेजर गौतम कुमार तथा मधेपुरा इमरजेंसी अस्पताल के निदेशक डा.पंकज कुमार के नाम शामिल थे। विश्वविद्यालय के पूर्व कोच डॉ. रामकृष्ण यादव एवं नेशनल एकेडमी, मधेपुरा के निदेशक जयराज ने चयन प्रक्रिया में सहयोग किया।

*प्रति यूनिट से श्रेष्ठ 03 पुरुष एवं 03 महिला स्वयंसेवकों ने लिया भाग*
कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि इसमें 12 कॉलेजों के 74 स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया। स्वयंसेवकों के लिए अहर्ताएं निर्धारित थीं। स्वयंसेवक एवं उनके संबंधित पदाधिकारी माय भारत पोर्टल पर पंजीकृत हो और विगत एक वर्ष में उच्च कोटि का कार्य किया हो। पूर्व में एनएसएस पूर्व-गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग नहीं लिया हो।

उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों की शारीरिक जांच, दौड़, पीटी, संस्कृति कार्यक्रम की दक्षता इत्यादि की जांच की गई। वैसे स्वयंसेवक का चयन किया गया, स्वास्थ्य तथा मार्च पास्ट अच्छा हो। प्रतिभागियों को 10 मिनट में 1.5 किमी दौड़ सकता हो एवं 20 मिनट तक लगातार मार्च की जांच की गई।

*विवि स्तर 12 प्रतिभागियों का चयन*
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर 06 महिला स्वयंसेविका एवं 06 पुरूष स्वयंसेवक का चयन किया गया है। स्वयंसेविका में प्रिया राज (टीपी कॉलेज मधेपुरा), अनमोल कुमारी (यूभीके कॉलेज, कडामा), नीतू कुमारी (बीएनएमबी कॉलेज मधेपुरा), अर्चना कुमारी (केपी कॉलेज, मुरलीगंज), अनिषा कुमारी (यूभीके कॉलेज, कडा़मा), आकांक्षा (बीएनएमयू नॉर्थ कैंपस) के नाम शामिल हैं। स्वयंसेवकों में आदित्य रमण (टीपी कॉलेज, मधेपुरा), पीयूष आचार्य (यूवीके कॉलेज, कड़ामा) अब्दुल रहमान (इवनिंग कॉलेज, सहरसा), नरेश कुमार (टीपी कॉलेज मधेपुरा), सागर (बीएनएमबी कॉलेज, मधेपुरा) तथा ज्योतिष (टीपी कॉलेज, मधेपुरा) के नाम शामिल थे।

शुक्रवार को पटना में होगा राज्यस्तरीय कार्यक्रम

उन्होंने बताया कि सभी चयनित स्वयंसेवक-स्वयंसेविका एच. एस. कॉलेज, उदाकिशुनगंज के कार्यक्रम पदाधिकारी मो. सरवर मेंहदी के नेतृत्व में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लेने से पहले राज्य स्तरीय चयन प्रकिया में भाग लेंगे। यह चयन प्रक्रिया मगध महिला कालेज, पटना में 12 सितंबर 2025 को प्रातः 08.30 बजे से होना निश्चित है।

*नवंबर में ग्वालियर में होगा सेंट्रल जोन का शिविर*

उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर चयनित स्वयंसेवक को नवंबर के प्रथम सप्ताह में ग्वालियर में आयोजित पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर (सेंट्रल जोन) में भाग लेना होगा। इसमें चयनोपरांत स्वयंसेवक को 26 जनवरी, 2026 को नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने का सुअवसर मिलेगा।

इस अवसर पर एएलवाई कॉलेज, त्रिवेणीगंज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. विद्यानंद यादव, श्रीकृष्ण महाविद्यालय, उदाकिशुनगंज के कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक आचार्या, कार्यालय सहायक तहसीन अख्तर, शैलेन्द्र कुमार यादव, मेघा कुमारी, सौरभ कुमार चौहान, संतोष कुमार, योगेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे।

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE