Search
Close this search box.

सभापति अवधेश नारायण सिंह ने डॉ. राजवर्धन आजाद की पुस्तक ‘’आयुष्य’’ का विमोचन किया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सभापति अवधेश नारायण सिंह ने डॉ. राजवर्धन आजाद की पुस्तक ‘’आयुष्य’’ का विमोचन किया

बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने परिषद् सभागार में डॉ. राजवर्धन आजाद की पुस्तक ‘’ आयुष्य’’ जीवन में आस्था और अन्वेषण की जिज्ञासा का सजीव चित्रण का विमोचन किया। सभापति ने कहा कि डॉ. आजाद ने अपने अनुभव एवं ज्ञान के आधार पर इस काव्य पुस्तक की रचना की है। इनकी रचना प्रशंसनीय है।

परिषद् के उप सभापति प्रो (डॉ.) राम वचन राय ने पुस्तक का परिचय एवं विश्लेषण करते हुए कहा कि धरती पर मानव पैदा होना भाग्य की बात है, मगर कवि होना सौभाग्य की बात है। डॉ. आजाद एक नेत्र चिकित्सक होते हुए अच्छे कवि भी हैं।

कार्यक्रम में परिषद् के उप नेता प्रो (डॉ.) राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता्, मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल संजय कुमार सिंह, मुख्य सचेतक विरोधी दल अब्दु्ल बारी सिद्दिकी, सचेतक सत्तारूढ़ दल रीना देवी, डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, अध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उदयकांत मिश्र, सदस्य बिहार विधान परिषद् अजय कुमार सिंह, प्रो डॉ विरेन्द्र नारायण यादव, डॉ. मदन मोहन झा, वंशीधर ब्रजवासी, प्रो. गुलाम गौस, डॉ. खालिद अनवर, रेखा कुमारी, जीवन कुमार, महेश्वर सिंह, संजय सिंह, अनिल कुमार, संजीव कुमार सिंह, विधायक पवन यादव एवं अन्य गणमान्य, परिषद् के पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE

त्रिदिवसीय माय भारत लीडरशिप प्रशिक्षण की शुरुआत* प्रतिभाओं का खजाना है कोसी : कुलपति – _मधेपुरा के विभिन्न प्रखंडों से 35 प्रतिभागी ले रहे हैं सॉफ्ट स्किल्स की ट्रेनिंग_ – _हार्टफुलनेस योग और मेडिटेशन पर विशेष सत्र आयोजित_