*जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूकता की जरूरत*
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि भारत की बढ़ती जनसंख्या हमारे लिए चिंता का सबब है। ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की महती आवश्यकता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर समग्र नीति बनाने की जरूरत है।
इस अवसर पर बीसीए विभागाध्यक्ष के. के. भारती, असिस्टेंट प्रोफेसर आसिम आनंद, नीतीश कुमार, अभिषेक कुमार, कार्यालय सहायक रणवीर कुमार, राजदीप कुमार, अशोक मुखिया आदि उपस्थित थे।