*नशे की लत के खिलाफ चला व्यापक अभियान*
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में गुरुवार को नशे की लत के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि कुलपति प्रो. बी. एस. झा के निदेशानुसार महाविद्यालय को नशा मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है। महाविद्यालय में ससी प्रकार का नशा पूर्णतः निषिद्ध है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि नशा हमारे जीवन के लिए घातक है। हमें सभी प्रकार के नशा से दूर रहना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन एनसीसी पदाधिकारी ले. गूड्डु कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट प्रोफेसर दीपक कुमार राणा ने किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। भाषण प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले तीन विद्यार्थियों को पुरस्कार तथा सभी प्रतिभागी को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में नशा उन्मूलन से संबंधित शपथ लिया गया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें बाबू साहेब प्रथम, समीर कुमार द्वितीय, मनोरंजन राज तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अंकेश कुमार, बीसीए विभागाध्यक्ष के. के. भारती, अखिलेश कुमार, आसिम आनंद, पूजा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, आरती कुमारी, खुशी कुमारी, सुधीर कुमार, सुंदर कुमार, संजीव कुमार, विकास कुमार, राहुल कुमार, नवीन कुमार, आनंद मोहन कुमार, मनोरंजन राज, सुजीत कुमार, राजेश कुमार, समीर कुमार, प्रशांत कुमार, आयुष कुमार, सुमन कुमार, नवनीत कुमार, राहुल कुमार, आफताब, नीतीश कुमार, बलराम कुमार, अमोल कुमार, बबलू कुमार, अजय कुमार, सौरभ कुमार, नीतीश कुमार, अखिलेश कुमार, दीपक कुमार, मिथुन कुमार, निधि कुमारी आदि उपस्थित थे।