Search
Close this search box.

ABVP स्थापना दिवस 9 जुलाई, 2025 को

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का 77 वाँ स्थापना दिवस समारोह 9 जुलाई, 2025 (बुधवार) को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर पूर्वाह्न पांच बजे ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय से मैराथन दौड़ प्रतियोगिता होगी। महाविद्यालय में अपराह्न पांच बजे से ही विचार-परिवार मिलन समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

नगर अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर एवं जिला प्रमुख डॉ. दिलीप कुमार दिल ने बताया कि परिषद् की स्थापना 9 जुलाई, 1949 को हुई थी। इसका 77 वर्षों की गौरवशाली इतिहास है और आज यह न केवल भारत का, बल्कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र-संगठन है। इससे जुड़े कार्यकर्ता ज्ञान, शील एवं एकता के मंत्र को केंद्र में रखकर कार्य करते हैं।

जिला संयोजक नवनीत सम्राट एवं विभाग संयोजक सौरभ यादव ने बताया कि परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। यह संगठन अपने स्थापना काल से छात्र हित एवं राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाता रहा है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। बिहार और विशेषकर मधेपुरा में भी विद्यार्थी परिषद् काफी सक्रिय है।