Search
Close this search box.

बीसीए विभाग में हुआ सात नामांकन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*बीसीए विभाग में हुआ सात नामांकन*

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) विभाग में नामाकंन हेतु चयनित छात्र- छात्राओं का नामांकन चल रहा है। समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि नामांकन कार्यों के लिए रविवार को साप्ताहिक अवकाश और सोमवार को मुहर्रम के दिन भी विभाग खुला रहा। अवकाश के पूर्व शनिवार को दो नामांकन हुआ था, जबकि सोमवार को पांच अतिरिक्त नामांकन हुआ। इस तरह कुल सात नामांकन हो चुका है।

उन्होंने बताया कि यहां नामांकन हेतु साठ सीटें निर्धारित हैं और सभी सीटों के लिए चयनित विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध करा दी गई है। नामांकन की अंतिम तिथि बुधवार तक निर्धारित है।

उन्होंने बताया कि चयनित विद्यार्थी पूर्वाह्न दस बजे से अपराह्न पांच बजे तक सभी अभिलेखों के साथ विभाग आकर नामांकन करा सकते हैं। कुल नामाकंन शुल्क नौ हजार रुपए है। एससी-एसटी के लिए शुल्क आठ हजार सात सौ साठ निर्धारित है।

विभागाध्यक्ष के. के. भारती ने बताया कि नामांकन के समय मैट्रिक एवं इन्टरमीडिएट के अंकपत्र एवं प्रवेश पत्र तथा मूल या औपबंधिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र एवं की छाया प्रति जमा करना जरूरी है। इसके साथ ही सीएलसी या टीसी की मूलप्रति, अप्लाई का प्रिन्ट आउट, पेमेंट रसीद तथा दो अद्यतन रंगीन फोटो भी जमा करना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि समन्वयक ने कार्यालय सहायक को निदेशित किया है कि विद्यार्थियों का सभी कार्य तत्क्षण किया जाए। बेवजह किसी भी चीज में विलंब नहीं किया जाए।