*राज्यपाल करेंगे विजयश्री स्मृति व्याख्यानमाला का उद्घाटन*
पटना विश्वविद्यालय, पटना के जयप्रकाश नारायण अनुषद भवन में 27 फरवरी, 2025 (गुरुवार) को सुप्रसिद्ध दार्शनिक प्रो. रमेशचंद्र सिन्हा की धर्मपत्नी प्रो. विजयश्री की स्मृति में 21वाँ प्रो. (डॉ.) विजयश्री स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया है। राष्ट्रबोध विषयक इस व्याख्यानमाला का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां करेंगे। यह जानकारी दर्शन परिषद, बिहार के संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी डॉ. सुधांशु शेखर ने दी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पटना विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह तथा सम्मानित अतिथि मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के कुलपति प्रो. एस. पी. शाही एवं नालंदा खुला विश्वविद्यालय, पटना के कुलपति प्रो. रविन्द्र कुमार होंगे। इस अवसर पर मुख्य वक्तव्य दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली के प्रो. सुधीर सिंह तथा आशीर्वचन रामकृष्ण मिशन आश्रम, मुजफ्फरपुर के सचिव स्वामी भावात्मानंद देंगे।
*पद्मश्री विमल जैन होंगे अध्यक्ष*
उन्होंने बताया कि यह व्याख्यान भारत विकास विकलांग न्यास के सेवा एवं संस्कार प्रकोष्ठ, पटना तथा दर्शनशास्त्र विभाग, पटना विश्वविद्यालय, पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित है। तदनुसार कार्यक्रम के अध्यक्षता न्यास के महासचिव पद्मश्री विमल जैन करेंगे। स्वागताध्यक्ष की भूमिका दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रो. (डॉ) राजेश कुमार सिंह निभाएंगे।