Search
Close this search box.

बड़े गौर से सुन रहा था जमाना/ तुमहीं चल दिए दास्तां कहते-कहते…/कोशी के लाल डॉ. परमेश्वर प्रसाद यादव की पुण्यतिथि पर विशेष/ डेविड यादव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कहा गया है कि जिसकी कीर्ति होती है, वह हमेशा जीवित रहता है। सचमुच इंसान इस धरती पर आते हैं और कुछ दिनों में चले जाते हैं। लेकिन उनके विचार एवं कार्य हमेशा हमारे बीच किसी न किसी रूप में मौजूद रहते हैं। कोशी के लाल डॉ. परमेश्वर प्रसाद यादव उर्फ अश्वनी बाबू ( 5 जनवरी, 1957-04 सितंबर, 2012) भी अपने विचारों एवं कार्यों के कारण हमारे बीच आज भी मौजूद हैं। आप अपने विचारों एवं कार्यों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। विशेष रूप से मधेपुरा एवं सुपौल जिले में शिक्षा के विकास में आपके द्वारा किए कार्य हमेशा अविस्मरणीय रहेंगे। आपने अपने जीवन काल में कई पदों को सुशोभित किया।

किसान और राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले परिवार में आपका जन्म 5 एक 1957 को हुआ। माता का नाम श्रीमती सुशीला देवी और पिता का नाम श्री मिश्रीलाल यादव था। आप माता- पिता के जेष्ठ पुत्र थे और इस कारण आप हमेशा उनके दुलारे रहे। माता-पिता का आशीर्वाद और दुआएं हमेशा आपके साथ रहा। शायद इसी वजह से आप लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ते रहे और अपने ज्ञान एवं कौशल का सदुपयोग समाज की उन्नति के लिए किया।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी अश्वनी बाबू की प्रारंभिक शिक्षा अपने पैतृक गांव में हुई। पुनः मैट्रिक स्तर की शिक्षा टीपी कॉलेजिएट स्कूल, मधेपुरा से हुई। विज्ञान विषय में बचपन से आपकी गहरी अभिरुचि थी, जिसकी वजह से आपने विज्ञान संकाय में टीपी कॉलेज, मधेपुरा से इंटर किया‌ पुनः बीएससी जूलॉजी ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की। आप अपने शिक्षण कार्यक्रम को जारी रखते हुए स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए कानपुर चले गए जहां के डीएवी कॉलेज, कानपुर से आपने एमएससी जूलॉजी में प्रथम श्रेणी में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की।आप बचपन से ही अपने बड़े पापा पूर्व सांसद, पूर्व कुलपति एवं पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. महावीर प्रसाद यादव के सानिध्य में रहे।आपके जीवन पर उनकी जीवनशैली का गहरी छाप रही। आपने अपने परिश्रम और संस्कार की बदौलत जो भी ज्ञान हासिल किया उसे आप जनों में बांटना चाहते थे‌। आप चाहते थे कि कोसी क्षेत्र के पिछड़े इलाके के छात्र-छात्राएं अपने आप को शिक्षित कर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाएं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आपने अपना प्रयास जारी रखा और तत्कालीन त्रिवेणीगंज कॉलेज, त्रिवेणीगंज में जंतु विज्ञान विभाग के व्याख्याता एवं विभागाध्यक्ष नियुक्त किए गए‌। यहां के स्थानीय विधायकों और पूर्व मंत्री श्री अनूप लाल यादव का निरंतर आपको आशीर्वाद मिलता रहा‌‌। आपने हमेशा इस महाविद्यालय के ढांचागत व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन लाने का प्रयास किया। इसमें शत-प्रतिशत सफल भी रहे। आप हमेशा महाविद्यालय के तत्कालीन प्रखर वक्ता प्रोफेसर सोनेलाल कामत को अपने मित्रों और सहयोगियों के साथ इस पुनीत कार्य में सहयोग करते रहे। आपकी प्रबंधन क्षमता और कौशल की सराहना हमेशा संपूर्ण महाविद्यालय के कर्मचारियों अध्यापकों समाज के सभी वर्गों के बीच मुक्त कंठ से होती रही‌। आपके अद्भुत नेतृत्व कौशल, प्रबंधन क्षमता और शैक्षणिक उपलब्धियों को देखते हुए कॉलेज सर्विस कमिशन, पटना, बिहार द्वारा आपको इस महाविद्यालय का प्रचार्य नियुक्त किया गया। आपकी अद्भुत कार्य शैली ने इस महाविद्यालय को एक नए मुकाम पर लाकर खड़ा किया। एक नई पहचान दी। आप यहीं रुकने वाले नहीं थे आप हमेशा यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन, नई दिल्ली के संपर्क में रहें। यहां से वित्तीय अनुदान प्राप्त कर आप इसे महाविद्यालय के चौमुखी विकास में लगे रहे। आपने इस महाविद्यालय को एक नए स्वरूप में लाकर खड़ा किया। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतीविधियों की उन्नति के लिए आप निरंतर प्रयासरत रहे। महाविद्यालय की ख्याति समस्त मिथिलांचल में फैल गई यहां के छात्र-छात्राएं अब डॉक्टर, इंजीनियर, पब्लिक सर्विस कमीशन में जाने लगे। महाविद्यालय की उपलब्धियां से प्रभावित होकर एक तरह से क्षेत्र का तमाम शिक्षाविद इससे जुड़े। यह महाविद्यालय शिक्षा का हब बन गया। आपने अपने प्रधानाचार्य काल में महाविद्यालय को यूजीसी से 2 एफ और 12 बी की मान्यता दिलाई।आप यहीं नहीं रुके अपने ज्ञानार्जन और शोध के कार्य को आगे बढ़ाते हुए आपने बी. एन. मंडल यूनिवर्सिटी, मधेपुरा से पी-एच. डी. की उपाधि प्राप्त की। आप हमेशा क्षेत्र के गरीब छात्र-छात्राओं की चिंता करते रहे। उनके आर्थिक हालात को शिक्षा प्राप्त करने के मार्ग में कभी अवरोध बनने नहीं दिया। जहां तक संभव हो पाया, अपने सीमित संसाधनों में भी उन्हें सारी सुविधा मुहैया कराने की भरपूर कोशिश की‌। आप छात्र-छात्राओं के भविष्य के प्रति हमेशा चिंतित रहते थे। आपके मन में शिक्षक साथियों के लिए स्नेह और सम्मान का भाव रहता था। इसलिए आप अपने मित्रों के बीच काफी लोकप्रिय रहे। आप सामाजिक सोच के समग्र विकास के लिए समर्पित रहे। इसकी वजह यह भी कि आपने सिर्फ अपने कॉलेज, बल्कि क्षेत्र के तमाम महाविद्यालयों के विकास की चिंता करते थे और उसकी समस्यायों का समाधान ढूंढने का भी भरसक प्रयास करते थे। शायद यही वजह है कि आप को सर्वसम्मति से संबंद्ध डिग्री महाविद्यालय प्रधानाचार्य संघ का अध्यक्ष चुना गया। इस जिम्मेदारी का आपने बखूबी निर्वह्ण किया। आपके काम करने का दायरा काफी बढ़ गया। विश्वविद्यालय स्तर पर आपकी सलाह ली जाने लगी। आप सबके चहेते बन गए।शिक्षा खेल और सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में इनके द्वारा स्थापित प्रतिमान हमें आज भी प्रेरित करते हैं। आप छात्र-छात्राओं के भविष्य के प्रति हमेशा चिंतित रहते थे। आपके मन में शिक्षक साथियों के लिए स्नेह और सम्मान का भाव रहता था। आप सामाजिक सोच के समग्र विकास के लिए समर्पित रहे।4 सितंबर, 2012 को आप महाविद्यालय के कार्य से पटना में थे और अचानक आप हमें छोड़ कर चले गए। लेकिन आपने कोसी क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए जिस प्रकार काम किया वह हमेशा अविस्मरणीय रहेगा। बेशक आज आप सशरीर हमारे बीच मौजूद नहीं हैं, लेकिन आप सशरीर न हो कर भी विचारों के रूप में हमारे बीच मौजूद हैं। आपकी यश, कीर्ति एवं ख्याति हमेशा बनी रहेगी। आप हमेशा हमारी स्मृतियों में जीवित रहेंगे। आज की नवीं पुण्यतिथि पर आपको शत-शत नमन। आपके लिए पक्षियों में कुछ परिवर्तन करना करते हुए कहना चाहूंगा, ”बड़े गौर से सुन रहा था जमाना/ तुम्हीं चल दिए दास्तां कहते-कहते।”

READ MORE

मेरे अभिन्न मित्र डॉ. मिथिलेश कुमार सहित राजनीति विज्ञान विषय के सभी नव चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। -सुधांशु शेखर, सचिव, शिक्षक संघ, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा