निम्न लिंक पर क्लिक कर 21 अगस्त, 2020 को आयोजित सेमिनार का सर्टिफिकेट प्राप्त करें।https://forms.gle/wVYHqR6HsP4iRsz96
प्रतिदिन एक सौ प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट मिल रहा है। हम अन्य सेमिनारों का भी अलग-अलग फीडबैैक फार्म बना रहे हैं। साथ ही 30 सितंबर को हम सभी दस सेमिनार के लिए एक संयुुुुुक्त फीडबैैक फार्म जारी करेंंगे। प्रतिभागियों को हरहाल में सर्टिफिकेट दिया जाएगा।






निम्न लिंक पर क्लिक कर 21 अगस्त, 2020 को आयोजित सेमिनार का सर्टिफिकेट प्राप्त करें।https://forms.gle/wVYHqR6HsP4iRsz96
BNMU : 8 सर्टिफिकेट हेतु फीडबैक लिंक /21अगस्त, 2020 -16 सितंबर, 2020 तक का
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा एवं दर्शन परिषद्, बिहार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित
हमारे 8 सेमिनार/ वेबिनार के सर्टिफिकेट का लिंक-
1. 21 अगस्त, 2020 : कोरोना का शिक्षा एवं समाज पर प्रभाव, सर्टिफिकेट लिंक-https://forms.gle/wVYHqR6HsP4iRsz96
2. 24 अगस्त, 2020 : कोरोना का अर्थव्यवस्था एवं पर्यावरण पर प्रभाव, सर्टिफिकेट लिंक-https://forms.gle/1J1ifKpqeMrSUcL96
3. 28 अगस्त, 2020 : कोरोना का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव, सर्टिफिकेट लिंक-https://forms.gle/sD3PCr1d1nCG1eH59
4. 03 सितंबर, 2020 : राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विविध आयाम, सर्टिफिकेट लिंक- https://forms.gle/bT7iymFtwXFFC9Fr9
5. 07 सितम्बर, 2020 : भारतीय शिक्षा व्यवस्था : कल, आज और कल
https://forms.gle/yayTJ11YjaE7c7Uq6
6. 09 सितम्बर, 2020 : अंतरराष्ट्रीय सेमिनार Sustainable Chemistry for the Future
https://forms.gle/EfT8Wyqk81Y2bA8T7
7. 11 सितंबर 2020 : स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं साक्षरता
https://forms.gle/UNSE76ZCDqJKn3DQA
8. 16 सितंबर, 2020 : शिक्षा, समाज एवं शांति
https://forms.gle/LSGDQyTup9KffNLJ
नोट : लिंक से प्रतिदिन मात्र एक सौ लोगों को सर्टिफिकेट मिल पा रहा है। लेकिन हम सभी लोगों को सर्टिफिकेट देने हेतु प्रतिबद्ध हैं।सभी लिंक सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट मिलने खुला रहेगा। हम इस बात के लिए भी प्रयासरत हैं कि एक दिन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को सर्टिफिकेट मिल सके। लेकिन ऑनलाइन सेमिनार/वेबिनार के इस पहले प्रयास में जानकारी के अभाव में हमें दिक्कतें हो रही हैं। इसलिए आपसे अनुरोध है कि धैर्य, विश्वास एवं सहयोग बनाए रखें। आपको हुई असुविधा के लिए हमें गहरा खेद है।
कृपया, हमारे आगामी कार्यक्रमों में भी बढ़-चढ़कर भाग लें। हमें आपसे सहयोग एवं समर्थन की उम्मीद है। आप सबों का आगामी कार्यक्रमों में हार्दिक स्वागत है। विवरण निम्नवत है-
9. 21 सितंबर, 2020 : भाषा, साहित्य एवं संस्कृति
10. 24 सितंबर, 2020 : पोषण, पर्यावरण एवं पंचायत
11. 28 सितंबर, 2020 : सामाजिक परिवर्तन और राष्ट्र-निर्माण
आगे हम प्रत्येक दिन सेमिनार की समाप्ति के 24 घंटे के अंदर अपने वेबसाइट www.bnmusamvad.com पर सर्टिफिकेट हेतु फीडबैक फार्म जारी करेंगे।
यदि आपने पंजीयन नहीं कराया है, तो आप अभी निम्न लिंक पर क्लिक कर पंजीयन कराएँ-
https://forms.gle/eg9NcSf2Re1s91cN7
एक ही बार पंजीकरण कराकर सभी कार्यक्रमों में भाग लिया जा सकता है। बार-बार पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है। यूट्यूब के माध्यम से कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी सक्रिय प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
सभी चयनित आलेखों को नि:शुल्क ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल बीएनएमयू संवाद और आईएसबीएन युक्त पुस्तक में प्रकाशित किया जाएगा।
सेमिनार/ वेबिनार का यू-टयूब चैनल बीएनएमयू संवाद YouTube.com/bnmusamvad पर सीधा प्रसारण होगा। प्रतिभागियों को इस चैनल को सब्सक्राइब करना आवश्यक है। सभी आवश्यक जानकारी (लिंक, फ़ीडबैक फॉर्म आदि) भी इस चैनल पर ससमय प्रसारित की जाएगा
डाॅ. सुधांशु शेखर, आयोजन सचिव
डाॅ. के. पी. यादव, प्रधानाचार्य
Please immediately issue webinar certificate 21-8-2020 upto 28-9-2020 in with 12-9-2020