Search
Close this search box.

मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण केन्द्र में सोमवार से संचालित होंगी कक्षाएं।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण केंद्र में दूसरे बैच के लिए निर्धारित 120 सीटों पर नामांकन पूरा कर लिया गया है। कुलपति प्रो. राजनाथ यादव के आदेशानुसार सोमवार (22 जनवरी) से ऑफलाइन-ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी।

कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने बताया कि शीतकालीन सत्र में नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और तत्काल शिक्षाशास्त्र विभाग में ऑफलाइन मोड में कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।

मिलेगी तीन हजार रुपए प्रोत्साहन राशि
उपकुलकचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि यह केंद्र बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग एवं अतिपिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, पटना द्वारा संचालित हो रहा है। इसमें विद्यार्थियों को इनईटी, जीएटीई, जेआरएफ, पीएचडी आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित होने के लिए परीक्षा पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण (कोचिंग) की
व्यवस्था है। इसका उद्देश्य शुरुआत उच्च शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति में पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की भागीदारी बढ़ाना है।

उन्होंने बताया कि केन्द्र में कुल 120 छात्र -छात्राओं का दो बैच (प्रशिक्षण अवधि 06 माह) संचालित है। इन सभी विद्यार्थियों को आई. कार्ड दिया जाएगा और उनकी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज होगी। निर्धारित 75 प्रतिशत उपस्थिति पूरा करने वाले विद्यार्थियों को तीन हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

जिला प्रशासन का भी सहयोग
जिला कल्याण पदाधिकारी रामकृपाल प्रसाद ने बताया कि बीएनएमयू में बिहार सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र बेहतर तरीके से संचालित हो रहा है। शीघ्र ही केंद्र में विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा-सत्र का भी आयोजन किया जाएगा।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।