Webinar। दर्शन परिषद्, बिहार के तत्वावधान में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा (बिहार) के तत्वावधान में शुक्रवार को एक राष्ट्रीय सेमिनार/ वेबिनार का आयोजन, मुख्य वक्ताओं की सू

दर्शन परिषद्, बिहार के तत्वावधान में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा (बिहार) के तत्वावधान में 21 अगस्त, 2020 शुक्रवार को एक राष्ट्रीय सेमिनार/ वेबिनार का आयोजन किया गया है। इसका उद्घाटन पूर्वाह्न ग्यारह बजे विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डाॅ. रमेन्द्र कुमार यादव रवि और कुलपति डाॅ. ज्ञानंजय द्विवेदी संयुक्त रूप से करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद् के अध्यक्ष डाॅ. रमेश चंद्र सिन्हा ऑनलाइन अपना वक्तव्य देंगे। वेबीनार में बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, नई दिल्ली आदि राज्यों से कई गणमान्य आमंत्रित वक्ता शिरकत करेंगे। प्रमुख अतिथि वक्ताओं के नाम निम्नवत हैं-
प्रो. (डॉ.) सोहनराज तातेड़, पूर्व कुलपति सिंघानिया विश्वविद्यालय, राजस्थान प्रो. (डॉ.) एन.पी.तिवारी, पटना विश्वविद्यालय, पटना प्रो. (डॉ.) बी. एन.ओझा, अध्यक्ष दर्शन परिषद्, बिहार डाॅ. श्यामल किशोर, महामंत्री दर्शन परिषद्, बिहार प्रो. (डॉ.) इन्दु पाण्डेय खण्डूरी, अध्यक्ष दर्शनशास्त्र विभाग, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय, उत्तराखंड
प्रो. (डॉ.) राकेश कुमार, अध्यक्ष, शिक्षा संकाय, तिलकामांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर, बिहार,प्रो. (डॉ.) प्रेम प्रभाकर, हिंदी विभाग, तिलकामांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर, बिहार डॉ. गीता दूबे, स्कॉटिश चर्च महाविद्यालय, कोलकाता, प्रो. (डॉ.) विजय कुमार, अध्यक्ष, गाँधी विचार विभाग, तिलकामांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर, बिहार Prof. Bholanath Dutta
Founder and President MTC Global, Bangalore, Amrit Kumar Jha, Assistant Professor Department of Psychology,
C. M. College, L. N. Mithila University, Darbhanga, Bihar

आयोजन सचिव सह जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि प्रतिभागियों की सुविधा के लिए पंजीयन की तिथि 21 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। प्रतिभागी एक ही बार पंजीकरण कराकर सभी कार्यक्रमों में भाग लिया जा सकता है। बार-बार पंजीकरण कराने की जरूरत नहीं है। सभी सक्रिय प्रतिभागियों को फीडबैक फार्म के आधार पर
नि:शुल्क ई. सर्टिफिकेट दिया जाएगा। सभी चयनित आलेखों को नि:शुल्क ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल बीएनएमयू संवाद और आईएसबीएन युक्त पुस्तक में प्रकाशित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सेमिनार/ वेबिनार का यू-टयूब चैनल बीएनएमयू संवाद पर सीधा प्रसारण होगा। प्रतिभागियों को इस चैनल को सब्सक्राइब करना आवश्यक है। सभी आवश्यक जानकारी (लिंक, फ़ीडबैक फॉर्म आदि) भी इस चैनल पर ससमय प्रसारित की जाएगा।

जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि प्रथम तीन वेबीनार कोरोना संक्रमण से संबंधित है। इसके अंतर्गत पहला वेबीनार 21 अगस्त, 2020 को कोरोना का शिक्षा एवं समाज पर प्रभाव विषय पर होगा। दूसरा वेबीनार 24 अगस्त, 2020 को कोरोना का अर्थव्यवस्था एवं पर्यावरण पर प्रभाव विषय पर और तीसरा 28 अगस्त, 2020 को कोरोना का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव विषय पर होगा।

इसके बाद चार से लेकर सात तक का व्याख्यान शिक्षा से संबंधित विषय पर होगा। चौथा वेबीनार
3 सितंबर, 2020 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विविध आयाम, पांचवां
7 सितम्बर, 2020 को भारतीय शिक्षा व्यवस्था : कल, आज और कल, छठा 11 सितंबर 2020 को पोषण, स्वास्थ्य एवं साक्षरता और सातवाँ 16 सितंबर, 2020 को शिक्षा, समाज एवं शांति विषय पर होगा। आठवाँ वेबीनार 21 सितंबर, 2020 को भाषा, साहित्य एवं संस्कृति, नौवाँ 24 सितंबर, 2020 को पोषण, पर्यावरण एवं पंचायत और दसवाँ 28 सितंबर, 2020 : सामाजिक परिवर्तन और राष्ट्र-निर्माण विषय पर होगा।

कृपया, निम्न लिंक पर क्लिक कर नि:शुल्क पंजीयन कराने का कष्ट करें-
https://forms.gle/eg9NcSf2Re1s91cN7

यू-ट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण- https://youtu.be/QrTYVMCju0A