Search
Close this search box.

Madhepura। ‘प्रांगण रंगमंच’ ने उठाया रक्त उपलब्ध कराने का बीड़ा, बनाया ब्लड डोनर एप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रक्त, खून या ब्लड हमारे शरीर का अपरिहार्य अवयव है। यदि किसी कारण से शरीर में इस अवयव की कमी हो जाती है, तो हमारा जीवन खतरे में पड़ जाता है। ऐसे में समय पर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराना मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। इस दिशा में सरकारी स्तर पर जगह-जगह ब्लड बैंक बनाए गए हैं। लेकिन वे अपर्याप्त हैं। यही कारण है कि आज भी समय पर रक्त नहीं मिलने के कारण सैकड़ों लोगों की   जान चली जाती है।

मधेपुरा (बिहार) के युवा संस्कृतिकर्मियों की संस्था प्रांगण रंगमंच ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और इसके समाधान के लिए एक ब्लड डोनर एप का निर्माण किया है।

इस एप के निर्माण का विचार कोरोना काल में आया। संस्था के अध्यक्ष डाॅ. संजय कुमार परमार ने बताया कि कोरोना के कारण लाॅकडाउन में जरूरतमंद को खून के लिए ज्यादा परेशान न होना पड़े इसके लिए कुछ नया करने का विचार आया।

दरअसल कोरोना काल में भी संस्था के सदस्यों को लोगों से रक्तदान हेतु संपर्क करने में कठिनाईयों का सामान कर पर रहा है।

इस दौरान लोगों से संपर्क करने में हो रही असुविधाओं को देखते रंगमंच ने प्रांगण रंगमंच ब्लड डोनर एप बनाने का निर्णय लिया। इसे मूर्तरूप दिया संस्था के कार्यकारिणी सदस्य कुंदन कुमार ने।

मालूम हो कि इस एप को 19 जुलाई, 2020 को लांच किया गया था। इससे अबतक लगभग 10 यूनिट से ज्यादा लोगों को इस एप के जरिए रक्त उपलब्ध करवाया गया है।

संगठन के सचिव अमित आनंद ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अब हम लोगों की पहले के मुकाबले ज्यादा मदद कर पाएंगे।

कार्यकारिणी सदस्य अक्षय कुमार सोनू बताया कि यह ब्लड डोनर एप प्ले स्टोर डाउनलोड किया जा सकता है।

जब भी किसी भी व्यक्ति को रक्त की जरूरत हो, तो आवश्यक मात्रा और ब्लड ग्रुप सहित मरीज की जानकारी एप के जरिए उपलब्ध करवाएं।

इसके लिए संस्था द्वारा कोई शुल्क निर्धारित नहीं है, यह बिल्कुल मुफ्त है।

मालूम हो कि मधेपुरा के कुछ युवाओं ने 31 दिसंबर, 2017 ई. में रंगकर्म और सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रांगण रंगमंच की स्थापना की।

सी. एम. साइंस कॉलेज, मधेपुरा में असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. संजय कुमार परमार को इसके अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। इनके नेतृत्व में संस्था के पहले वर्षगांठ पर संगठन के तमाम युवाओं ने रक्तदान कर समाज में मानवता की मिसाल कायम की।

उक्त अवसर पर संस्था के तत्कालीन कोषाध्यक्ष एवं वर्तमान कार्यक्रम प्रभारी गायक सुनीत साना ने संस्था के हर वर्षगांठ पर संस्था द्वारा रक्तदान शिविर आयोजन करने का संकल्प लिया।

एक वेब पोर्टल की संपादक गरिमा उर्विशा ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से जमीनी स्तर पर मधेपुरा जिला सहित अन्य क्षेत्रों में भी रक्तदान संबंधी अभियान चलाकर की। जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाकर उनकी मदद करने लगी।

संस्था की ओर से डा. शालू शुभम, कार्यकारी अध्यक्ष बिनोद केशरी, उपाध्यक्ष राकेश डब्ल्यू,

दिलखुश, विक्की विनायक, अक्षय कुमार, आशीष सत्यार्थी, शशिप्रभा जायसवाल, शशि भूषण कुमार, शिखा कुमारी, बबलू कुमार,

खुशबू आजाद, शिवानी अग्रवाल, शिवांगी गुप्ता, नीरज कुमार निर्जल, लिज्या मान्या, नेहा,

अनुप्रिया, रिषिका, अव्यम ओनू, विद्यांशु आदि जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने हेतु तत्पर रहते हैं।

यह संस्था हर जरूरतमंदों के रक्त की आवश्यकता की पुष्टि कर उनकी पूर्ति करने के लिए हर संभव प्रयासरत है।

संस्था की  कोशिश है कि किसी भी मरीज की जान रक्त की कमी के कारण न जाए।

अब प्रांगण रंगमंच द्वारा संस्था के वर्षगांठ पर हर साल यह शिविर 31 दिसंबर को आयोजित किया जाता है।

सालों भर हर जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाने के लिए यह संस्था संकल्पित है।

जरूरत पड़ने पर संगठन के सदस्यों सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग भी स्वैच्छिक रक्तदान करते हैं और एक-दूसरे के लिए प्रेरणा बनते हैं।

प्रांगण के सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों की मधेपुरा के कई गणमान्य लोगों ने सराहना की है।

धीरे-धीरे यह एप मधेपुरा सहित पूरे बिहार में लोकप्रिय हो रहा है।

READ MORE