Search
Close this search box.

BNMU 32वां स्थापना दिवस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

32वां स्थापना दिवस

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर, मधेपुरा का के 32 वें स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर स्थित भूपेन्द्र नारायण मंडल की प्रतिमा स्थल पर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर डॉ. आर. के. पी. रमण ने सभी पदाधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय निरंतर विकास पथ पर अग्रसर है और उन्हें विश्वास है कि यह आने वाले दिनों में यह देश के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में शामिल होगा।

कुलपति ने सबों को मिलकर बीएनएमयू के विकास में योगदान देने की अपील की और सभी गीले-शिकवे को भूलकर विश्वविद्यालय के समग्र विकास हेतु एकजुट होने का संदेश दिया।

कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर ने कहा कि हम सभी भूपेंद्र नारायण मंडल के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करें और इस विश्वविद्यालय को उनके सपनों का मंदिर बनाएं। यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इसके पूर्व सभी उपस्थित लोगों ने महामना भूपेंद्र नारायण मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री रमेश ऋषिदेव, वित्तीय परामर्शी नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, डीएसडब्ल्यू डॉ. राजकुमार सिंह, कुलानुशासक डाॅ. विश्वनाथ विवेका, कुलसचिव डाॅ. मिहिर कुमार ठाकुर, महाविद्यालय निरीक्षक कला डाॅ. गजेन्द्र कुमार, डाॅ. भूपेंद्र प्रसाद सिंह, आरपी राजेश, डाॅ. ललन प्रसाद अद्री, डाॅ. नवीन कुमार, डाॅ. अशोक कुमार, डाॅ. अरविंद कुमार, डाॅ. राजीव सिन्हा, उपकुलसचिव (स्थापना) डाॅ. सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे।

READ MORE