Search
Close this search box.

BNMU सीनेट सदस्यों के मनोनयन हेतु निबंधित स्नातक पैनल (नामिका) निर्माण के निमित्त आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई, 2022 तक विस्तारित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आवेदन की तिथि 8 जुलाई तक विस्तारित

बीएनएमयू में बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम-
1976 (अद्यावधि संशोधित) की धारा 18 (25) के प्रावधान के तहत सीनेट सदस्यों के मनोनयन हेतु निबंधित स्नातक पैनल (नामिका) निर्माण के निमित्त आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई तक विस्तारित कर दी गई है। यह जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने दी। उन्होंने बताया कि इस निमित्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय
शिक्षक सेवा से इतर अभ्यर्थी, जो पाँच वर्ष पूर्व इस विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत किसी महाविद्यालय (अंगीभूत या संबद्ध) से स्नातक उत्तीर्ण हुए हों विहित प्रपत्र में बैंक चलान के माध्यम 10/- (दस) रूपये शुल्क अदा कर कुलसचिव कार्यालय में आवेदन जमा करा सकते हैं।

READ MORE