Search
Close this search box.

BNNU श्रद्धांजलि सभा का आयोजन* याद किए गए भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*श्रद्धांजलि सभा का आयोजन*
याद किए गए भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव
——
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गणित विभागाध्यक्ष डॉ. माया शरण पाठक ने कहा कि भारत की आजादी के लिए हमारे लाखों युवाओं ने कुर्बानियां दी हैं। उनमें भगत सिंह का नाम स्वर्णाक्षरों से अंकित है। हमारे आज के‌ युवाओं को भगत सिंह एवं अन्य युवाओं की कुर्बानियों से प्रेरणा लेने की जरूरत है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि देश की आजादी में विभिन्न विचारधाराओं के लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई है।महात्मा गांधी, भगत सिंह आदि स्वतंत्रता सेनानियों के रास्ते अलग-अलग थे, लेकिन सबों की मंजिल एक थी।

उन्होंने कहा कि हमें अपने सभी स्वतंत्रता सेनानियों का समुचित आदर करना चाहिए और एक-दूसरे को आपस में लड़ाने का प्रयास नहीं करना चाहिए। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वैचारिक भिन्नताओं के बावजूद सभी एक-दूसरे का सम्मान करते थे। अतः यदि हम किसी एक महापुरुष के बहाने दूसरे का अपमान करते हैं, तो यह दोनों महापुरुषों के साथ अन्याय है।

एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डू कुमार ने कहा कि विवेकानंद, सुभाषचन्द्र बोस एवं भगत सिंह युवाओं के रोल माडल होने चाहिए।

इस अवसर पर डॉ. उपेंद्र प्रसाद यादव, कुमार अखिलेश, रविभूषण, सौरभ कुमार चौहान, नयन रंजन, शिव कुमार, निशा कुमारी अंजली कुमारी आदि उपस्थित थे।