BNMU भाषण प्रतियोगिता 4 दिसंबर, 2021 को

*भाषण प्रतियोगिता*

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में न्यू इंडिया कैंपेन के अंतर्गत एड्स : कारण एवं निवारण विषयक भाषण प्रतियोगिता 04 दिसंबर, 2021 (शनिवार) को पू. 10 : 00-11:00 बजे तक आयोजित है।

इस प्रतियोगिता में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के कोई भी विद्यार्थी (एनसीसी कैडेट्स और बी. एड., बीसीए, बीबीए, बायोटेक एवं बीटीएसपी सहित) भाग ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क है। इसमें प्रतिभागियों को पाँच मिनट में अपनी बात रखनी होगी। विषयवस्तु, प्रस्तुति, बाॅडी लैंग्वेज आदि के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा।

प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रथम तीन प्रतिभागियों को सात दिसंबर को आयोजित होने वाली जिलास्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

इच्छुक विद्यार्थी 9934629245 पर अपना नाम लिखकर भेजें।

प्रधानाचार्य महोदय के आदेशानुसार
सुधांशु शेखर
9934629245